Wednesday , 2 April 2025
Home आगरा Agra News: SNMC, Agra Prof. Ruchika Gargh named in India Book of Records for Cervical Cancer Vaccination in medical students…#agranews
आगराहेल्थ

Agra News: SNMC, Agra Prof. Ruchika Gargh named in India Book of Records for Cervical Cancer Vaccination in medical students…#agranews

आगरालीक्स…ये हैं आगरा के एसएन की प्रो. रुचिका गर्ग, इनका मेडिकल छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने पर इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में नाम दर्ज हुआ है।

डॉ. रुचिका गर्ग ने बताया कि वैक्सीनेशन के लिए दो विशाल कैंप का आयोजन किया गया l पहला कैम्प 3 मार्च 2024 को लगाया गया। दूसरा कैम्प 9 मई 2024 को लगाया गया। दोनों शिवर में 250 मेडिकल की छात्राओं ने सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई l उन्होंने बताया कि डॉ. प्रशांत गुप्ता के द्वारा सर्वाइकल कैंसर की जागरूकता और बचाव के लिए यह पहल की गई है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी और उसके बचाव के लिए आगे आए ।

250 छात्राओं के लगवाई वैक्सीन
डॉ. रुचिका गर्ग ने बताया कि इससे पहले इस तरह का इनीशिएटिव नहीं लिया गया था। एक साथ 250 मेडिकल छात्राओं ने सर्वाइकल कैंसर से बच्चों के लिए वैक्सीन लगवाई। उन्होंने बताया कि इतनी ज्यादा बच्चों की काउंसलिंग करना कोई आसान काम नहीं था लेकिन सर्वाइकल कैंसर से महिलाओं को बचाने के जज्बे ने मुझे अपने लक्ष्य पर अग्रसर रखा। मेडिकल छात्रों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया। साथ ही काउंसलिंग भी की। क्योंकि सर्वाइकल कैंसर के बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी है लोगों को सर्वाइकल कैंसर के लिए जागरूक करना बहुत जरूरी है 9 से 26 वर्ष की महिलाओं को भारतीय सर्वावैक वैक्सीन लगाई जाती है और 26 से 45 वर्ष की महिलाओं को गायनोसिल वैक्सीन लगाई जाती है। नौ से 14 साल तक की किशोरियों को वैक्सीन की दो डोज दी जाती हैं 15 से ऊपर 45 साल तक तीन डोज एचपीवी की तीन डोज लगाई जाती है। यह वैक्सीन सर्वाइकल कैंसर से 98% बचाव करती है। पाँच जुलाई को एसएन मेडिकल कॉलेज में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए तीसरे कैम्प का आयोजन किया जाएगा

नर्सिंग की छात्राओं को भी लगाई जाएगी वैक्सीन

प्राचार्य डॉ. प्रशान्त गुप्ता ने बताया कि अब नर्सिंग की छात्राओं को भी सर्वाइकल कैंसर ( बच्चेदानी के मुँह का कैंसर) के लिए जागृत किया जाएगा । बच्चेदानी के मुँह के कैंसर का वैक्सीन 9 से 26 साल तक की उम्र में दिया जाता है। लेकिन डॉक्टर से सलाह करके गार्डासिल 45 साल तक भी दिया जा सकता है। जितनी कम उम्र में इसे लिया जाए उतना अच्छा होता है । डॉ. प्रशान्त गुप्ता सभी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि भले यह वैक्सीन थोड़ी महंगी है और आपको स्वयं खरीद के लगवानी है लेकिन सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए और आपके स्वास्थ्य के लिए स्वयं विचार करें, जितनी जल्दी हो सके सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाएं ।

सर्वाइकल कैंसर से बचाव की वैक्सीन
9 से 26 वर्ष महिलाओं को भारतीय सर्वावैक वैक्सीन 1400 रुपए पर डोज लगाई जाती है।
26 से 45 वर्ष की महिलाओं को गार्डासिल वैक्सीन 3100 रुपए पर डोज लगाई जाती है।

Related Articles

आगरा

Agra news: 62 e-rickshaws running illegally seized in Agra

आगरालीकस…आगरा में अनाधिकृत रूप से चल रहे 62 ई—रिक्शा सीज. अप्रैल के...

आगरा

Agra News: Bhasmasura Dahan took place in the historic Gangaur fair held in Gokulpura, Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा के गोकुलपुरा में लगे ऐतिहासिक गणगौर मेले में हुआ भस्मासुर दहन....

आगरा

Police PRV took the injured youth lying on the bridge to the hospital on time, his life was saved…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में रुनकता पुल पर घायल पड़ा था युवक, कार ने मारा...

आगरा

Agra News: Administration inaugurated wheat procurement centre in Agra, also released minimum support price…#agranws

आगरालीक्स…आगरा में प्रशासन की ओर से जारी किया गया गेहूं के रेट....

error: Content is protected !!