आगरालीक्स…आगरा में आचार संहिता लागू होने के बाद अब तक 233 शिकायतें आईं. जानिए सबसे ज्यादा कौन सी शिकायत…
अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल)/प्रभारी कंट्रोल रूम, प्रशांत तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए बने इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक कुल 233 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसमें मुख्यत: वोटर आईडी कार्ड, मतदाता सूची में नाम कैसे खोजें, वोटर हेल्प लाइन एप, नाम संशोधन, बीएलओ कौन है , मतदेय स्थल कौन सा है आदि से संबंधित हैं।
इसके अतिरिक्त सी-विजिल पोर्टल/एप पर अब तक 30 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिसमें मुख्यत: बैनर/ पोस्टर/वाल राइटिंग इत्यादि प्रकार की शिकायतें हुई हैं। प्राप्त सभी प्रकार की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, समयबद्ध चुनाव आयोग की गाइड लाइन तथा निर्देशों के अंतर्गत निस्तारित किया गया।