Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: 10 to 15 percent increase in tuition fees and admission fees in schools from the new session 2024-25…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के स्कूलों ने 10 से 15 प्रतिशत तक फीस बढ़ाई. नये सेशन के लिए एडमिशन फीस भी बढ़ाई…
आगरा के स्कूलों में नए सत्र 2024—254 से फीस बढ़ने जा रही है. स्कूलों द्वारा नए सत्र के लिए किए जा रहे एडमिशंस में भी फीस वृद्धि कर दी गई है. ऐसे में इस साल अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के लिए माता—पिता को अपनी जेबें और ढीली करनी पड़ेगी.
आगरा के निजी और कान्वेंट स्कूलों ने नये सेशन से मंथली फीस बढ़ा दी है. इसे अलावा डवलपमेंट चार्जेस आदि में भी इजाफा हुआ है. ट्रांसपोर्ट चार्ज में भी बढ़ोतरी की गई है. अगर किसी स्कूल में मंथली फीस 2000 रुपये है तो वह नए सत्र में 200 रुपये यानी पूरे साल में 2400 रुपये बढ़ाएंगे. अगर किसी स्कूल में मंथली फीस 3000 रुपये है तो वह 300 रुपये महीने यानी पूरे साल में 3600 रुपये फीस वृद्धि के रूप में लेंगे.