आगरालीक्स…साउथ फिल्मों की इस बेहद ‘खास’ अभिनेत्री ने आम पर्यटकों की तरह किया ताजमहल का दीदार. फैंस ने पहचाना तो खूब ली सेल्फी…
दक्षिण भारत की प्रसिद्ध अभिनेत्री नित्या मेनन ने आज सुबह ताजमहल का दीदार किया. सूर्योदय के समय वे ताजमहल देखने पहुंची. बड़ी बात ये है कि आम पर्यटकों की तरह उन्होंने ताजमहल का दीदार किया. इधर ताजहल में जब कई फैंस ने उन्हें पहचाना तो अभिनेत्री ने उनके साथ सेल्फी भी ली. ताजमहल की खूबसूरती में नित्या मेनन मंत्रमुग्ध हो गईं और उन्होंने ताजमहल को सौंदर्य की अद्भुत और बेमिसाल निशानी बताया. अभिनेत्री करीब दो घंटे तक स्मारक में रहीं और उन्होंने ताजमहल की पच्चीकारी और इतिहास में भी दिलचस्पी ली.
सफेद रंग के आउटफिट में सूर्योदय के समय आम पर्यटकों की तरह उन्होंने ताजममहल में एंट्री ली. गाइड शाहिद खान से उन्होंने ताजमहल के इतिहास और वास्तुशिल्प की जानकारी ली. अभिनेत्री दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानी मानी अदाकारा हैं. वह मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम करती हैं. मेनन को राष्ट्रीय पुरस्कर, चार फिल्मफेयर पुरस्कार सहित कई पुरसकारों से सम्मानित किया जा चुका है.