Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra News: SP leader’s flat worth Rs 40 lakh attached by police in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सपा नेता का 40 लाख का फ्लैट पुलिस ने किया कुर्क. गैंगस्टर एक्ट में की गई कार्रवाई. मुनादी पिटवाई…
आगरा की थाना सिकंदरा पुलिस ने नालंदा टावन में बने फ्लैट नंबर 103 को कुर्क कर दिया है. यह फ्लैट एटा में सपा नेता और पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव का है. पुलिस द्वारा यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे. फ्लैट में कोई नहीं रह रहा था. पुलिस ने मुनादी भी पिटवाई जिससे कि कोई भी व्यक्ति इस फ्लैट की खरीद फरोख्त न कर सके. ढोल पीटकर लोगों को बताया गया कि यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है. इस फ्लैट की कीमत 40 लाख से अधिक बताई गई है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने फ्लैट पर सील लगाने के साथ ही बाहर दीवार पर कार्रवाई के बारे में भी पेंट से लिखवाया है. पुलिस द्वारा इसे अवैध तरीके से अर्जित धन के द्वारा खरीदा गया है.

एटा के समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है. दोनों के खिलाफ अप्रैल में एटा के थाना कोतवाली नगर में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. दोनों आरोपियों की अवैध धन से अर्जित संपत्ति चिन्हित की जारे के साथ ही गैंगस्टर एक्ट में कुर्क की जा रही है. पूर्व विधायक इस समय जेल में बंद हैं जबकि उनके भाई जमानत पर बाहर हैं. अभी तक पुलिस दोनों नेताओं की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है.