Agra News: Holiday on 28th November on the martyrdom day of Guru Tegh Bahadur Ji…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 28 नवंबर को सरकारी अवकाश. स्कूल से लेकर सरकारी कार्यालय तक सभी रहेंगे बंद…
आगरा में गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर कार्यकारी आदेशों के अंतर्गत 24 नवंबर को घोषित अवकाश में बदलाव किया गया है. सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन पर पर आगरा के जिलाधिकारी ने अवकाश में बदलाव का आदेश जारी किया है. गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर अब कार्यकारी आदेशों के अंतर्गत 28 नवंबर को अवकाश घोषित किया गया है. आदेश के तहत अब स्कूल से लेकर सरकारी कार्यालय 28 नवंबर को बंद रहेंगे. जबकि 24 नवंबर को सभी राजकीय कार्यालय खुले रहेंगे.

तारीख में यह बदलाव लखनऊ के श्री गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस के अवसर पर साहिब जी, सिंघा वाली गली, यहियागंज की सिफारिश के आधार पर किया गया है. सिखों के दस गुरुओं में से नौवें गुरु तेग बहादुर जी की पुण्यतिथि 28 नवंबर को मनाइ्र जाएगी. गुरु तेग बहादुर के इस शहादत दिवस को शहीदी दिवस के रूप में भी जाना जाता है.