आगरालीक्स…आगरा आ रही कार एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहे ट्रॉला में जा घुसी. फंसने के बाद करीब 200 मीटर तक घिसटी कार और ट्रॉला में लगी आग…
यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. आगरा आ रही एक तेज रफ्तार कार अपने आगे चल रहे एक ट्रॉला ट्रक में जा घुसी. कार ट्रॉला में फंस गई और करीब 200 मीटर तक ट्रॉला के साथ घिसटती रही जिसके बाद कार में आग लग गई और उसके कारण ट्रॉला ने भी आग पकड़ ली. दोनों चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन थोड़ी देर में ही दोनेां वाहन धू धू कर जलने लगे. इससे आगरा आने वाले मार्ग पर यातायात ठप भी हो गया.

ये है पूरा मामला
मामला यमुना एक्सप्रेस वे के नौहझील थाना क्षेत्र का है. सोमवार दोपहर को माइलस्टोन 64 पर नोएडा से आगरा आ रही एक तेज रफ्तार कार आगे चल रहे सीमेंट से लदे ट्रॉला में जा घुसी. कार ट्रॉला में जाकर फंस गई जिससे करीब 200 मीटर तक वह घिसटती रही. जैसे ही ट्रॉला रुका तभी अचानक कार में आग लग गई और उसकी चपेट से ट्रॉला ने भी आग पकड़ ली. कार व ट्रॉला चालक तेजी से अपनी जाम बचाकर किसी तरह वाहनेां से बाहर निकल आए लेकिन थोड़ी देर में ही दोनों वाहन धू धू कर जलने लगे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने के बाद दमकल की गाड़ियां भी यहां आ गई जिसके बाद आग पर काबू पाया गया.
पुलिस के अनुसार कार सवार लोगों को चोट लगी है और वह अन्य वाहनों में बैठकर वहां से चले गए. वहीं ट्रॉला चालक भी आग लगते ही डर की वजह से मौके से भाग निकला.