आगरालीक्स…आगरा के पंचकुइयां चौराहा पर लगी महाराजा दक्ष प्रजापति की प्रतिमा. यह बना महाराजा दक्ष चौक…
पंचकुइयां चौराहा का नगर निगम द्वारा कायाकल्प कर दिया गया है। रविवार को महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाह ने महाराजा दक्ष प्रजापति जी की प्रतिमा का अनावरण करके चौराहे का उद्घाटन किया। इसके बाद महाराजा दक्ष प्रजापति प्रतिमा स्थापना व प्रबंध समिति और दक्ष कन्या मां भगवती शोभायात्रा समिति द्वारा दक्ष दरबार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं। महापौर ने कहा कि महाराजा दक्ष चौक के पुनरुद्धार की लंबे समय से मांग थी। जनभावना को देखते हुए महाराजा दक्ष चौक का नया रूप दिया गया है। अब यह चौराहा और सुंदर हो गया है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, एमएलसी विजय शिवहरे, राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति और भाजपा महानगर अध्यक्ष भानू महाजन की कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रही। आयोजन समिति द्वारा सभी गणमान्य अतिथियों का साफा पहनाकर सम्मान किया गया। क्षेत्रीय लोगों ने महाराजा दक्ष की जयकारों के नारे लगाए। इस दौरान पूर्व पार्षद राजेश कुमार प्रजापति, पार्षद एडवोकेट हेमंत प्रजापति, पार्षद मुन्ना सिंह प्रजापति, पार्षद मंजू प्रजापति और पार्षद विमलेश प्रजापति सहित हजारों की सख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।