Agra News: Shocking case, woman was living with her friend’s dead body for three days…#agranews
आगरालीक्स…हैरान करने वाला मामला, तीन दिन से सहेली के शव के साथ रह रही थी महिला. बुरी तरह से गल चुका था शव….
आगरा मंडल के मथुरा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपनी ही सहेली के शव के साथ तीन दिन से रह रही थी. शव बुरी तरह से गल चुका था. शव व कपड़ों की स्थिति देख हतया से पहले उसके साथ गलत काम की भी आशंका जताई जा रही है. हिरासत में ली गई महिला ने बताया कि उसकी सहेली ने गुरुवार को आत्महत्या कर ली थी. पुलिस के डर से उसने शव को छुपा दिया था.
घटना थाना फरह के महुअन इलाके की है. यहां 26 साल की गंगा देवी पुत्री मुंशी रह रही थी. उसकी शादी चौमुंहा के एक युवक से हुई थी लेकिन उसका तलाक हो गया था. इसके बाद गंगा अपनी सहेली हेमा निवासी महुअन के साथ आकर रहने लगी. हेमा का पति मानसिक विक्षिप्त है और उसके तीन बच्चे एक बेटा और दो बेटियां भी हैं. बताया जाता है कि हेमा आज अपने घर में घुस नहीं रही थी और बार बार इत्र का छिड़काव कर रही थी.
पड़ोसियों को उसकी हरकत कुछ अजीब लगी. इस पर उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी. सूचना पर पुलिस पहुंची तो घर में बने दो कमरे में से एक में ताला लगा हुआ था. पुलिस ने हेमा से उसकी चाबी मांगी तो उसने देने से मना कर दिया. इस पर पुलिस ने गेट तोड़ा तो कमरे के अंदर गंगा का शव पड़ा हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. हिरासत में हेमा को लिय गया है जिसने बताया कि गुरुवार को उसकी सहेली ने सुसाइड कर लिया था लेकिन वह पुलिस के कारण डर गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.