आगरालीक्स..आगरा में विवि का कर्मचारी बना रहा था फर्जी मार्कशीट. एसटीएफ ने गिरोह के सरगना सहित चार सदस्यों को किया अरेस्ट…कई राज्यों के विवि की मार्केटशीट्स, मुहरें बरामद
आगरा में एसटीएफ ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को अरेस्ट किया है जिनमें एक आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि का चतुर्थ श्रेणी बाबू है तो वहीं दूसरा शिकोहाबाद की जेएस यूनिवर्सिटी का टेक्निकल बाबू है. इसके अलावा ताजगंज और मधु नगर के रहने वाले दो सदस्यों को भी अरेस्ट किया है जिनमें से एक गैंग का सरगना है.
एसटीएफ ने बीती रात को थाना ताजगंज क्षेत्र के देवरी रेाड स्थित रचना पैलेस से सभी को अरेस्ट किया है. एसटीएफ ने गिरोह के पास से डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि समेत 250 से अधिक विभिन्न यूनिवर्सिटीज की अंक तालिका बरामद की हैं. इसके आलवा यूपी समेत अन्य प्रदेशों के माध्यमिक शिक्षा परिषद की अंकतालिका और मुहरें भी मिली हैं.
ये हैं नाम
अर्जुन — डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि का चतुर्थ श्रेणी बाबू
मोहित गुप्ता — शिकोहाबाद की जेएस यूनिवर्सिटी का टेक्निकल बाबू
नेकराम — गिरोह का सरगना, ताजगंज देवरी रोड का रहने वाला
पंकज शर्मा — गिरोह का सदस्य, मधु नगर थाना सदर का रहने वाला