Agra News: Stone pelting again on Vande Bharat Express coming to Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर फिर पत्थरबाजी. पत्थर लगने से शीशे चटके. लगातार हो रही घटनाएं…
भारत की सबसे चर्चित और सुपरफास्ट ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस लगातार पत्थरबाजों का शिकार हो रही है. सबसे ज्यादा भोपाल टू दिल्ली अपडाउन करने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ ये घटनाएं हो रही हैं. सोमवार को दिल्ली से भोपाल के लिए जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में हरियाणा के रूंधी स्टेशन के पास असमाजिक तत्वों द्वारा ट्रेन पर पत्थर फेंके गए. सूचना पर कैंट स्टेशन पर पहुंचने पर रेलवे स्टाफ ने ट्रेन को चेक किया तो कोच संख्या ई—1 का कांच चटका हुआ था. इस पर रेलवे स्टाफ द्वारा टेप लगाया गया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया.

चार बार हो चुकी है घटना
वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर मारने की घटना अब तक चार बार हो चुकी है. इससे पहले मुरैना स्टेशन के पास कुछ युवकों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके थे जिससे उसके कांच टूट गए थे. अचानक पत्थरबाजी होने से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में हड़कंप मच गया था और वे दहशत में आ गए थे.