Agra News: Rakshabandhan will be celebrated on 31st in Agra, holiday on this day from schools to offices…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 31 को ही मनेगा रक्षाबंधन, स्कूलों से लेकर कार्यालयों तक में इसी दिन छुट्टी. योगी सरकार ने भी 31 को ही दिया महिलाओें को ये तोहफा
रक्षाबंधन को लेकर इस बार लोग ज्यादा असमंजस में रहे. 30 और 31 अगस्त को पूर्णिमा होने के कारण लोग परेशान थे कि वह राखी के इस पर्व को किस दिन मनाएं, लेकिन 30 अगस्त को पूरे दिन भद्रा होने के कारण लोग इस पर्व को 31 अगस्त को ही मनाएंगे. 31 अगस्त को सुबह 7 बजकर 20 मिनट तक पूर्णिमा है और उदया तिथि होने के कारण पूरे दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा.

आगरा के स्कूलों में भी 31 को ही बच्चों की छुट्टी रक्षाबंधन की रखी गई है. आगरा के लगभग सभी स्कूलों में रक्षाबंधन का अवकाश 31 अगस्त को रहेगा. हालांकि कई स्कूलों ने 30 और 31 अगस्त को दो दिन अवकाश रखने का निर्णय लिया है.
महिलाओं को योगी सरकार का तोहफा भी 31 को
यही नहीं योगी सरकार की ओर से भी 31 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व मनाया जाएगा. इसका बड़ी वजह ये है कि सरकार की ओर से महिलाओं को निशुल्क बस यात्रा 30 अगस्त की रात 12 बजे से शुरू होगी जो कि 31 अगस्त की रात 12 बजे तक रहेगी. महिलाएं 31 अगस्त को पूरे दिन सिटी बसों में निशुल्क सफर कर सकती हैं.