Agra News: Storm and rain gave relief to Agra from the heat. But the day temperature is still near 46 degrees…#agranews
आगरालीक्स…आगरा को गर्मी से राहत दे गई आंधी और बारिश. लेकिन दिन का तापमान आज भी 46 डिग्री के पास. मौसम को लेकर अच्छी खबर ये है…
मई के पूरे महीने से प्रचंड गर्मी को झेल रहे आगरावासियों के लिए आज शाम को आई आंधी और बारिश ने कुछ हद तक गर्मी से राहत देने का काम किया है. हालांकि आज भी सुबह से सूरज के तीखे तेवर आगरा की ओर रहे. दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक तो हालात इतने ज्यादा गर्मी के सख्त थे कि शहर के कई रास्ते और कॉलोनियां सूनसान पड़ी हुई थीं, लेकिन शाम 4 बजे आई तेज हवाओं के साथ बारिश ने मौसम बदल दिया और गर्मी से राहत देने का काम किया है.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. वहीं रात का तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह भी सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
अब गर्मी से मिलेगी राहत
आईएमडी के अनुसार मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है और अब ये तेजी से पूर्वोत्तर राज्यों की ओर बढ़ रहा है. हालांकि उत्तर प्रदेश, दिल्ली आदि में अभी और कुछ दिन तक लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा लेकिन पिछले दिनों की अपेक्षा तापमान में कुछ कमी आएगी.
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 30/05/24) 45.6
Departure from Normal(oC) 5.2
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 30/05/24) 30.4
Departure from Normal(oC) 4.0