Agra News: Strong dust storm, clouds and rain expected in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा का मौसम बिगड़ने वाला है. तेज धूल भरी आंधी, बादल और बारिश के आसार…मौसम विभाग ने दिए संकेत
आगरा का मौसम एक बार फिर से बिगड़ने वाला है. इसके संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार कल यानी गुरुवार को आगरा में तेज धूलभरी आंधी के साथ ही बादल छाने और बारिश के आसार बन रहे हैं. इसके साथ ही आने वाले दो दिन और बादल छाएंगे. इसका असर तापमान पर पड़ेगा और वह कम होगा.

आगरा में दो दिन से तेज धूप निकल रही है जिसके कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है. अधिकतम तापमान जहां 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक जा चुका है तो वहीं न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अप्रैल माह की शुरुआती सप्ताह के बाद से मौसम में गर्माहट शुरू होगी और तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होगी.