आगरालीक्स…Agra News : आगरा में खंदारी कैंपस से पढ़ाई कर लौट रहे छात्रों ने युवकों ने पीटा, रिश्ता टूटने पर युवक ने बिचौलिया के परिवार को पीटा। ( Agra News : student beat up by youth)
आंबेडकर विवि के सेठ पदमचंद्र जैन संस्थान के छात्र असंल टाउन निवासी उत्कर्ष अपने दोस्त लव और गौरव के साथ शुक्रवार दोपहर में घर जा रहे थे। आरोप है कि दोपहर दो बजे ओमेक्स मॉल के पास मारुति एस्टेट निरवासी शकली और पुलिस लाइन निवासी साहिल ने अपने दोस्तों के साथ उन्हें रोक लिया उनके साथ मारपीट की। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है साक्ष्य संकलन के बाद कार्रवाई की जाएगी।
बिचौलिया को पीटा
कोतवाली थाने में धूलियागंज क्षेत्र के निजामुददीन ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि एक साल पहले पड़ोस में रहने वाले आजाद के परिवार के एक युवक का रिश्ता कराया था लेकिन रिश्ता टूट गया । इससे रंजिश मानने लगे और मारपीट की, तीन लोग घायल हो गए।