Agra News : District fencing and football winners were awarded…#agra
Agra News: Student going home from coaching shot at in Agra…#agranews
आगरालीक्स….आगरा में कोचिंग पढ़कर जा रहे छात्र को मारी गोली. आधा दर्जन युवकों ने एक साथ बोला हमला. पहले जमकर मारा और फिर तमंचे से कर दिया फायर
आगरा में सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया है. कोचिंग पढ़कर अपने चचेरे भाई के साथ बाइक से घर जा रहे छात्र पर आधा दर्जन युवकों ने हमला कर दिया. सभी ने पहले छात्र को जमकर मारापीटा और फिर तमंचे से फायर कर दिया. घटना में छात्र घायल हो गया है. इधर दिनदहाड़े गोली चलने से आसपास लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया है.
आज दोपहर की घटना
घटना थाना खंदौली की है. पर्वतपुर का रहने वाला 21 वर्षीय विकास ने बीएसएफ में कांस्टेबल के लिए फिजिकल पास कर लिया है और रिटर्न की तैयारी करने विकास आगरा कोचिंग करने के लिए जाता है. रोजाना की तरह वह आज बाइक से कोचिंग करके घर लौट रहा था. गांव के ही तेजवीर ने उसे फोन कर गढ़ी राय सिंह शराब ठेके के पास बुला लिया. इस पर विकास ने अपने चचेरे भाई रोहित को बुला लिया और दोनेां बाइक से शराब के ठेके के पास पहुंच गए.
यहां जैसे ही दोनों पहुंचे तभी घात लगाकर बैठे करीब आधा दर्जन युवकों ने दोनेां को घेर लिया और मारपीट करने लगे. रोहित का आरोप है कि हमलावर युवकों में शिवकुमार भी था जिसने तमंचा निकाल कर विकास को गोली मार दी. गोली विकास की कमर के थोड़ा सा ऊपर दाहिनी हिस्से को रगड़ खा कर निकल गई. घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल विकास को अस्पताल में भर्ती कराया है.
सात महीने पहले हुआ था झगड़ा
घायल विकास ने बताया कि सात महीने पहले यमुना एक्सप्रेस वे पर रेस लगाने को लेकर उसका शिवकुमार के साथ झगड़ा हुआ था. तब परिजन ने दोनेां के बीच समझौता करा दिया लेकिन उसी रंजिश को मानकर शिवकुमार ने इस घटना को अंजाम दिया है. थाना पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश थी उसी बात को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है. जांच की जा रही है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.