Saturday , 21 December 2024
Home एजुकेशन Agra News: Students of Ambekar University, Agra became winners in IET_JET AI/ML track
एजुकेशन

Agra News: Students of Ambekar University, Agra became winners in IET_JET AI/ML track

आगरालीक्स…आगरा के आंबेकर विवि के छात्रों ने लहराया परचम. IET_JET AI/ML ट्रैक में विजेता बने. मिला पुरस्कार

नया रायपुर आईआईआईटी में हैक-ए-सोल 3.0 कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें 3,000 से अधिक टीमों ने अनस्टॉप और डेवफ़ोलियो जैसे प्लेटफार्मों के माध्यम से पंजीकरण कराया. आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की टीम, आईईटी आगरा से आईईटी_जेईटी, को इस आयोजन के लिए शॉर्टलिस्ट की गई. इस टीम में 2 छात्र, अनुज कुमार और कैलाश मौर्य अंतिम वर्ष के कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग से हैं और 1 छात्र, सुमित सक्सेना इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग से हैं.

चयन प्रक्रिया कठोर थी, जिसकी शुरुआत बायोडाटा शॉर्टलिस्टिंग से हुई, उसके बाद पहले दौर में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए व्यक्तिगत साक्षात्कार हुए. पहले राउंड के बाद ऑफलाइन हैकथॉन के फाइनल के लिए केवल 40 टीमों का चयन किया गया था. इवेंट का अंतिम चरण 13 सितंबर को शाम 6 बजे ऑफलाइन राउंड से शुरू हुआ. मुख्य हैकथॉन 14 सितंबर की आधी रात को शुरू हुआ और 30 घंटे तक बिना रुके चलता रहा, अंततः 15 सितंबर की सुबह 6 बजे समाप्त हुआ. इसके बाद हैकथॉन के दौरान बनाई गई परियोजनाओं की पीपीटी प्रस्तुतियां दी गईं और उसी दिन शाम 6 बजे अंतिम परिणाम घोषित किए गए

इस कार्यक्रम में चार अलग-अलग ट्रैक शामिल थे: एआई/एमएल, वेब 3, साइबर सुरक्षा और ओपन ट्रैक, प्रत्येक टीम को 30 घंटे की समय सीमा के भीतर एक परियोजना बनाने के लिए एक समस्या विवरण प्राप्त हुआ पूरा कार्यक्रम आईआईआईटी नया रायपुर द्वारा उत्कृष्ट रूप से आयोजित किया गया था. प्रतिस्पर्धा कड़ी थी, लेकिन माहौल नवीनता, रचनात्मकता और अथक ऊर्जा से भरा था, जिससे यह वास्तव में अविस्मरणीय अनुभव बन गया। हमारी टीम, IET_JET AI/ML ट्रैक में विजेता रही और उसे पुरस्कार राशि के रूप में 5000/- रुपये मिले.

Related Articles

एजुकेशन

Agra News: 17951 candidates will appear for PCS pre exam at 41 centers in Agra…#agranews

आगरालीक्स…पीसीएस प्री परीक्षा 22 दिसंबर को दो पालियों में होगी. आगरा के...

एजुकेशन

Agra News: Sharda University of Agra gets consolation prize in Smart India Hackathon 2024…#agranews

आगरालीक्स…आगरा की शारदा यूनिवर्सिटी को स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 में मिला सांत्वना...

एजुकेशन

Photo News: Agra Public Group of Institutions celebrated its annual festival with pomp and show…#agranews

आगरालीक्स…आगरा पब्लिक ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन ने धूमधाम से मनाया अपना वार्षिकोत्सव. बच्चों...

एजुकेशन

Workshop on Psychodrama and Hypnotic Relaxation held in HIMCS

आगरालीक्स…आगरा HIMCS में साइकोड्रामा और हिप्नोटिक रिलैक्सेशन पर हुई वर्कशॉप. प्रभावी तकनीकियों...