आगरालीक्स…आगरा के डॉ. एमपीएस ग्रुप के स्टूडेंट्स को मिले टेबलेट. यूपी सरकार के डिजीशक्ति अभियान के तहत मिले टेबलेट
सिकन्दरा आगरा स्थित डॉ. एमपीएस ग्रुप ऑफ इन्स्टीट्यूशंस के प्रबंधन संकाय के एमबीए के 2021-23 बैच के छात्र/छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार के डिजीशक्ति अभियान के अन्तर्गत फाइनल ईयर के छात्र/छात्राओं को टैबलेट वितरित किये गये।
संस्थान के अध्यक्ष स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह ने प्रबंधन संकाय के छात्र/छात्राओं को डिजीटली सशक्त बनने के लिए प्रोत्साहित करते हुये आज के युग में डिजीटल प्लेटफार्म से सामाजिक व वित्तीय लाभ अर्जित किये जाने के लिए डिजिटल रूप से और सक्षम बनाने के लिए प्रेरित किया।
संस्थान के महानिदेशक अक्षय सिंह ने कहा कि छात्र/छात्राओं को टैबलेट का प्रयोग अपनी ज्ञान की क्षमता को बढाने में करना चाहिए। संस्थान के प्रशासनिक निदेशक डॉ अनूप कुमार गोयल ने सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा इसी डिवाइस पर उपयोगी पाठ्य सामग्री भी उपलब्ध कराये जाने की जानकारी दी। इस अवसर पर डायरेक्टर एकेडमिक्स डॉ विक्रान्त शास्त्री, प्रबंधन संकाय के विभागाध्यक्ष राहुल शर्मा, एचओडी आईटी, आमेन्द्र सिंह, यश अग्रवाल, मिलिन्द सक्सैना, डॉ अर्पणा पोरवाल, किशन शर्मा, शिव कुमार सहित सभी कर्मचारियों ने विशेष सहयोग किया ।