Monday , 23 December 2024
Home आगरा Agra News: Students showed their talent in Taekwondo, Group Dance, Singing, Creative Handwriting, Fancy Dress…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Students showed their talent in Taekwondo, Group Dance, Singing, Creative Handwriting, Fancy Dress…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चल रहे “अप्सा फिएस्टा-2022” में स्टूडेंट्स ने ताइक्वांडो, ग्रुप डांस, सिंगिंग, क्रियेटिव हैंडराइटिंग, फैंसी ड्रेस में दिखाया अपना टैलेंट…देखें फोटोज

आगरा में चल रहे एसोसिएशन ऑफ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ आगरा (अप्सा) के तत्वाधान में आज “अप्सा फिएस्टा-2022” पखवाड़े के अंतर्गत निम्नलिखित प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें ग्रुप डांस गायत्री पब्ल्कि स्कूल शास्त्रीपुरम में हुआ तो वहीं क्रियेटिव हैंडराइटिंग प्रतियागिता सनफलौवर पब्लिक स्कूल में हुई. इसी तरह इंग्लिश एलोक्यूशन श्रीराम सेन्टेनियल स्कूल, ताइक्वॉन्डो (गर्ल्स) प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में, सोलो सिंगिंग प्रतियोगिता सैन्ट पॉल्स चर्च कॉलेज, सोलो डांस प्रतियोगिता गायत्री पब्लिक स्कूल वज़ीरपुरा तथा फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता आगरा पब्लिक स्कूल विजय नगर में हुई.

ताइक्वॉन्डों प्रतियोगिता में 19 विद्यालयों की 110 बालिकाओं ने भाग लिया।सिंगिंग सैन्ट पॉल्स चर्च कॉलेज 19 स्कूल 19 प्रतिभागी, सोलो डांस गायत्री पब्लिक स्कूल 21 स्कूल 21 प्रतिभागी, फैन्सी ड्रैस आगरा पब्लिक स्कूल 20 स्कूल 20 प्रतिभागी, डैकोरेटिव हैण्डराइटिंग (सब जूनियर) सनफलोवर पब्लिक स्कूल 22 स्कूल 86 प्रतिभागी, डैकोरेटिव हैण्डराइटिंग (जूनियर) सनफलोवर पब्लिक स्कूल 22 स्कूल 84 प्रतिभागी, डैकोरेटिव हैण्डराइटिंग (सीनियर) सनफलोवर पब्लिक स्कूल 22 स्कूल 81 प्रतिभागी, ग्रुप डांस गायत्री पब्लिक स्कूल 14 स्कूल 185 प्रतिभागियों ने भाग लिया.

इस अवसर पर अप्सा से संबंधित डॉ. सुशील गुप्ता (अध्यक्ष-अप्सा), डॉ. गिरधर शर्मा (सचिव-अप्सा), प्रद्युम्न चतुर्वेदी (कोषाध्यक्ष-अप्सा), डॉ. जी. एस. राणा (उपाध्यक्ष CBSE -अप्सा), त्रिलोक सिंह राणा (संयुक्त सचिव-अप्सा), अनिकेत शर्मा, स्पर्श बंसल, अनिमेष दयाल, प्रांजल शर्मा, मनीष गुप्ता, एम. सी. शर्मा, योगेश उपाध्याय, श्याम बंसल, डॉ. शुभि प्रसाद, डॉ. वंदना घोष, रवि नारंग, कर्नल अपूर्व त्यागी, तृप्ति गुप्ता, जगदीश सिंह धामी उपस्थित रहे.

एसोसिएशन ऑफ़ प्रोग्रेसिव स्कूल्स ऑफ़ आगरा (अप्सा) के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि भारत के किसी भी शहर में कोई भी संस्था इतने वृहद स्तर पर इस तरह के समारोह का आयोजन नहीं करती। अप्सा अकेली ऐसी संस्था है, जिसमें 65 वर्गों व 66 उपवर्गों में कुल 30 साहित्यिक, सांस्कृतिक व खेल संबंधी गतिविधियों का आयोजन 34 विद्यालयों में किया जा रहा है तथा विभिन्न विद्यालयों के अनगिनत छात्र इसमें प्रतिभाग कर रहे हैं। यह अप्सा के प्रत्येक सदस्य के लिए अत्यंत गर्व की बात है।

Written by
admin

Agra and Aligarh region news portal

Related Articles

आगरा

Obituaries of Agra on 23nd December 2024

आगरालीक्स..  आगरा में आज 23 दिसंबर को 2024 को उठावनी और शोकसभा, आगरालीक्स पर...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Agra Badminton Premier League starts today, its season-12 T-shirt launched at Sports Buzz Academy

आगरालीक्स… आगरा बैडमिंटन प्रीमियर लीग आज से, स्पोर्ट्स बज अकादमी में इसके...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : What kind of science is experimental physics? A big discussion was held on this at Hindustan College of Science and Technology, Agra

आगरालीक्स…प्रायोगिक भौतिकी किस प्रकार का विज्ञान है ? हिन्दुस्तान कॉलेज में एक...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Four matches were played on the second day of the All India Under-19 Prize Money Hockey Tournament in Agra

आगरालीक्स…ऑल इंडिया अंडर-19 प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के दूसरे दिन चार मुकाबले खेले...