Rashifal 9 November 2024: Shanidev’s blessings will be on these
Agra News: Students, teachers and parents danced vigorously on Garba Raas in Zonal Park…#agranews
आगरालीक्स…जोनल पार्क में गरबा रास पर जमकर झूमे लोग. स्टूडेंट्स, टीचर्स और पेरेंट्स के लिए हुआ गरबा. गरबा रास में होली पब्लिक जूनियर कॉलेज की अद्भुत प्रस्तुति…
इनक्रेडिबल ताज कंसर्ट के अंतर्गत आगरा डवलपमेंट फॉउंडेशन (आईडीएफ) द्वारा आयोजित नवरात्रि रास गरबा के द्वितीय संस्करण में छटवें दिन आज 21/10/2023 दिन शनिवार को ताज नगरी, फेस टू स्थित जोनल पार्क चौपाटी के एमपी थियेटर में नवरात्रि रास गरबा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय द्वारा छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों हेतु गरबा कार्यक्रम आयोजित किया गया। गरबा परमात्मा के नारी रूप की श्रद्धा और पूजा की अभिव्यक्ति है, जिसके माध्यम से भक्त उस देवी के प्रति प्रेम और कृतज्ञता व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमें अपनी बाह्य व आंतरिक बुराइयों को नष्ट करने और अपने अंदर की सकारात्मक ऊर्जा तक पहुँचने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मिस्टर प्रभात कुमार मुख्य नगर नियोजक ,विशिष्ट अतिथि अलका सिंह खिरवार , स्कूल चेयरमैन संजय तोमर को-चेयरपर्सन राधा तोमर, डायरेक्टर शम्मी तोमर ,को-डायरेक्टर शिविका तोमर, स्कूल प्रधानाचार्या, सोनिका चौहान सिटी कॉर्डिनेटर् ऋचा शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस दौरान होली पब्लिक ग्रुप ऑफ स्कूल्स की सभी ब्रांच के प्रधानाचार्य, कॉर्डिनेटर्स एवं शिक्षक उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि नगर नियोजक मिस्टर प्रभात कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा की इस प्रकार के आयोजन सांस्कृतिक समृद्धि के लिए समय की जरुरत है। इस गरबा कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों व शिक्षकों के साथ जमकर ठुमके लगाए इस दौरान स्कूल चेयरमैन संजय तोमर ने कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिससे आगरा में पर्यटकों का रात्रि प्रवास हो सके इस दौरान कार्यक्रम में अतिरिक्त कलाकारों ने भी बेहतरीन प्रस्तुतियाँ दीं। इन कलाकारों के साथ लोग भी देर रात तक डांडिया की मस्ती में झूमते रहे।
विद्यालय के प्रबंधन के सभी सदस्यों ने एवं स्कूल प्रधानाचार्य सोनिका चौहान ने डांडिया नर्तकों व नर्तकियों का हौसला बढ़ाते हुए उनके साथ कदम से कदम मिलाकर गरबा कर सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि ब्रज और गुजरात की साझा संस्कृति की मनमोहक झलक आज संयोजन में साफ दिखाई दे रही है। कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति व आकर्षक वेशभूषा के लिए विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए चेयरमैन संजय तोमर ने सभी प्रस्तुतियों की सराहना की।स्कूल के कोरियोग्राफर सौरभ निमल के मेहनत और लगन की भूरि भूरि प्रशंसा की ।