आगरालीक्स…आगरा में 10 साल के बच्चे की जन्म से थी टेड़ी गर्दन. बच्चा खुद पहुंचा एसएन की ओपीडी में दिखाने…डॉक्टरों ने कर दिया कमाल
एसएन मेडिकल कॉलेज में अनेकों चुनौती पूर्ण सर्जरी सुपर स्पेशलिस्ट द्वारा की जा रही है. मरीजों का बेहतर इलाज उपलब्ध होने की वजह से आगरा एवं आसपास के मरीजों को दिल्ली व जयपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ रही. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्लास्टिक सर्जरी विभाग की ओपीडी में एक 10 वर्षीय लड़का, यह समस्या लेकर आया कि उसका सिर बचपन से बाई तरफ मुड़ा रहता था.
एसएन के डॉक्टरों ने बताया कि इस बीमारी को कंजेनिटल टार्टीकोलिस बोलते है. सर्जन डॉ. पुनीत भारद्वाज ने बताया कि मरीज की गर्दन की एक तरफ की मांसपेशी (स्टर्नो क्लीडो मास्टोइड) में जकड़न की वजह से ऐसा होता है. मरीज के ऑपरेशन के दौरान उस मांसपेशी को दो जगह से काट कर गर्दन का एक तरफा खिंचाव खत्म किया गया. टीम में डॉ. प्रणय सिंह चकोटिया, डॉ. कनिका बोरा, डॉ. अनूप वार्ष्णेय, डॉ. ललित कुशवाह और डॉ. ज़फ़र हुसैन शामिल थे. सफल ऑपरेशन के बाद मरीज की छुट्टी कर दी गई है और वह अब काफी खुश है.