आगरालीक्स…आगरा में काम करते करते युवक अचानक नीचे गिरा. साथी अस्प्ताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने कहा—हो चुकी है मौत
आगरा के कमला नगर में में शुक्रवार को एक युवक की मौत का मामला सामने आया है. इसका वीडियो भी सामने आया है. मृतक युवक का नाम जसवीर उर्फ वीरू बताया गया है. वह एक मिठाई की दुकानपर काम कर रहा था. उसके साथ वहां पर कई और साथी भी थे. काम करते—करते अचानक जसवीर नीचे गिर जाता है. उसके साथी चौंक जाते हैं और उसे उठाते हैं लेकिन जसवीर कोई प्रतिक्रिया नहीं देता है. इस पर उसके साथी आनन—फानन में अस्प्ताल लेकर पहुंचे. यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस तहर अचानक मौत से उसके काम करने वाले लोग हैरान रह गए हैं. इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई तो वहां चीख पुकार मच गई. सब हैरान और सदमे में हैं. माना जा रहा है कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है, हालांकि असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चल सकेगी.