आगरालीक्स…आगरा में अचानक आई बारिश. रामबारात और जनकपुरी में न डाल दे खलल. पिछले साल भी बारिश ने खराब किया था महोत्सव का मजा..
आगरा में अचानक मौसम बदल गया है. दिन में पड़ रही तेज धूप के बाद शाम होने के बाद अंधेरा होते ही अचानक बूंदाबांदी होने लगी. अचानक बूंदाबांदी देख लोग भी चौंक गए क्योंकि ऐसा होने का एक भी संभावना नजर नहीं आ रही थी. हालांकि गर्मी में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आई है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस रहा और ये भी सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया.
पिछले साल भी रामबारात—जनकपुरी में हुई थी बारिश
बता दें कि पिछले साल भी रामबारात और जनकपुरी के दौरान बारिश हुई थी और जोरदार बारिश हुई थी. बारिश के कारण रामबारात में सभी झांकियां ढकी हुई निकली थीं वहीं दयालबाग में जनकपुरी के दौरान व्यवस्थाएं खराब हुई थीं.