Tuesday , 4 February 2025
Home आगरा Agra News: Sudha Sagar Ji Maharaj gave discourse in the ongoing Dharmsabha in Agra…#agranews
आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Sudha Sagar Ji Maharaj gave discourse in the ongoing Dharmsabha in Agra…#agranews

आगरालीक्स…अच्छे कामों से ही लोग महान कहलाते हैं. धर्मसभा में बोले सुधा सागर जी महाराज ने कहा—अच्छे काम करते रहिए

निर्यापक श्रमण मुनिपुंगव श्री सुधासागर जी महाराज ने एमडी जैन इंटर कॉलेज ग्राउंड हरीपर्वत में धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे कार्य करेंगे तो आपने जो अतीत में गलत काम किया है वह स्वयं अपने आप समाप्त हो जाएगा. हम जब भी अपने अतीत में हुई गलतियों को याद करते है तो स्वयं से ग्लानी होती है. लेकिन अगर अब तुम अच्छे काम करते हो और आगे भी अच्छे काम करेंगे तो आपका यह अतीत स्वत: ही समाप्त हो जाएगा. भगवान महावीर स्वामी ने इतने उपकार हम कर दिए हैं कि उनके पुराने इतिहास सब समाप्त हो गये.

सुधा सागर जी महाराज ने बताया कि माता बनने के बाद जब बेटा पेट में आता है तो वो अंदर से ही पूरा कैमरे के जैसे ध्यान रखता है. क्या भोजन मां कर रही है, क्या देख रही है, क्या सोच रही है. ये सब गृभस्थ शिशु देख रहा होता है उसे महसुस कर रहा होता है. यदि मां ने गलत खाया, तो बेटा भी एक न एक दिन वह कार्य करेगा। यदि किसी बेटे ने ऐसा कार्य किया, जिससे माता पिता को दुख भोगना पड़ा तो उसके माता पिता को जो दुख होगा, वो जो बद्दुआ होगी. मां— बाप का मस्तक झुक जाये, शर्मिंदा हो जाए, मां बाप के अंदर ये भाव आ जाये कि ऐसा बेटा होने के बजाए तो निपुता रह जाता तो अच्छा रहता, तो ऐसे बच्चों को अनाथ होगें और त्रियंच योनी में जाएगा.

धर्मसभा का शुभारंभ शोभना जैन ने मंगलाचरण के साथ किया. श्री दिगंबर जैन धर्म प्रभावना समिति आगरा दिगंबर जैन परिषद व श्री दिगंबर जैन शिक्षा समिति की ओर एवं बाहर से पधारे गुरुभक्तों ने भी मुनिश्री के समक्ष श्रीफल भेंट किया. मुनिश्री का पाद प्रक्षालन पवन जैन, राहुल जैन द्वारा किया. धर्मसभा का संचालन मनोज जैन बाकलीवाल ने किया. इस अवसर पर धर्मसभा में प्रदीप जैन, निर्मल जैन मौठया, जगदीशप्रसाद जैन, नीरज जैन, पंकज जैन, पन्नालाल बैनाड़ा, जितेंद्र जैन, हीरालाल बैनाड़ा, राकेश सेठी, नरेश जैन, राकेश जैन, अनिल जैन, अनिल रईस, राकेश जैन, शैलेंद्र जैन, राकेश जैन, मीडिया प्रभारी आशीष जैन, मोनू, शुभम जैन, राहुल जैन, अंकुश जैन, अमित जैन, बॉबी, मुकेश जैन, सुनील जैन, अरुण जैन, सुभाषचंद जैन, दीपक जैन समकित जैन, अंकेश जैन, रमेशचन्द्र जैन समस्त आगरा सकल जैन समाज बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

Related Articles

आगरा

Speeding bike collides with divider, father dies, son injured

आगरालीक्स…आगरा के रहने वाले पिता—पुत्र का फिरोजाबाद में एक्सीडेंट.पिता की मौत, बेटा...

आगरा

Agra News: Inauguration of Agra’s newly constructed model police post Balkeshwar

आगरालीक्स…आगरा की नवनिर्मित आदर्श पुलिस चौकी बल्केश्वर का लोकार्पण. लघु उद्योग भारती...

आगरा

Agra News: BSP Councilors surrounded the Municipal Commissioner’s residence in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पार्षदों ने नगर आयुक्त के आवास का किया घेराव. घर...

आगरा

Agra News: Melting cold at night in Agra, snowfall on the mountains will still affect the plains..#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रात को गलनभरी सर्दी, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का...