आगरालीक्स…आगरा में धूप ने दी राहत लेकिन कल सुबह छा सकता है घना कोहरा. गलन अभी भी बरकरार. जानें मौसम का पूर्वानुमान
आगरा में आज दिन में खिली तेज धूप ने लोगों को गलनभरी सर्दी से राहत देने का काम किया है. पिछले कई दिनों से सूर्य नारायण बादलों में छुपे हुए थे लेकिन आज जब उन्होंने अपनी लालिमा आकाश से धरती पर फैलाई तो लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट आ गई. जरूरी काम भी पूरे किए गए. हालांकि धूप खिलने के बावजूद गलनभरी सर्दी महसूस की गई. ठंडी हवाएं भी चलती रहीं.
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को आगरा का अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से अभी भी तीन डिग्री सेल्सियस कम है तो वहीं न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के अनुसार धूप खिली है और आगे भी खिल सकती है लेकिन गुरुवार को फिर से कोहरा छाने के आसार हैं. कोहरा सुबह देर तक छा सकता है. लेकिन दोपहर को धूप निकल सकती है.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 10/01/24) 19.5
Departure from Normal(oC) -3
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 10/01/24) 8.2
Departure from Normal(oC) –