आगरालीक्स…Agra News : आगरा में 138 हेक्टेयर में बन रही नई टाउनशिप की जमीन से पेड़ हटाने के लिए सर्वे शुरू, दूसरी जगह लगाए जाएंगे पेड़। ( Agra News : Survey to shift trees from Kakua Bhandai New Township in Agra #Agra)
आगरा में ग्वालियर रोड पर ककुआ और भांडई के बीच 138 हेक्टेयर में नई टाउनशिप विकसित की जा रही है। इसके लिए 300 करोड़ से 102 हेक्टेयर जमीन के बैनामे एडीए द्वारा कराए जा चुके हैं, शेष जमीन के बैनामे की भी प्रक्रिया चल रही है।
पेड़ दूसरी जगह लगाए जाएंगे
टाउनशिप की जमीन पर लगे सभी छोटे और बड़े पेड़ों का सर्वे कराया जा रहा है। इसमें पेड़ों की लंबाई सहित अन्य ब्योरा दर्ज किया जाएगा। इसके बाद पेड़ों को दूसरी जगह लगाया जाएगा। एडीए द्वारा एनओसी का कार्य भी शुरू कर दिया है।
मास्टर प्लान में संशोधन
एडीए ने टाउनशिप के लिए बनाए गए मास्टर प्लान में आंशिक संशोधन भी किया है, इसे स्वीक्रति के लिए शासन को भेजा गया है।