आगरालीक्स…आगरा में युवक की संदिग्ध मौत. मां, पिता, दो भाइयों, बहन पर हत्या का आरोप. पुलिस ने चिता से निकाला अधजला शव….जानिए क्या है मामला
आगरा के थाना सैंया क्षेत्र के नगला छारी में युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतक के ससुर ने हत्या का आरोप मृतक की मां, पिता, दो भाइयों, एक भाई की पत्नी व बहन पर लगाया है. रात को ही मृतक का दाह संस्कार किया जा रहा था. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई तो हड़कंप मच गया. पुलिस ने चिता से युवक का अधजला शव बरामद किया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामला जमीन विवाद को लेकर बताया जा रहा है.
ये है मामला
थाना सैंया क्षेत्र के नगला छारी में मवासीलाल रहते हैं. इनके तीन बेटे 27 वर्षीय नेपाल सिंह, सोनू, रिंकू व एक बेटी यशोदा है. नेपाल सिंह की शादी 11 साल पहले थाना बरहन के ग्राम कुरावा में रहने वाले लाल सिंह की बेटी रूबी से हुई थी. शादी के 11 साल बाद भी नेपाल सिंह के कोई संतान नहीं थी. नेपाल सिंह अपने पिता व भाइयों से अलग रहकर मजदूरी कर जीवन यापन कर रहा था. आरोप है कि कुछ दिन पहले मवासीलाल ने अपनी जमीन छह लाख रुपये में बेची थी. इसकी जानकारी जब नेपाल सिंह को हुई तो उसने जमीन बिक्री के पैसों में से अपना हिस्सा मांगा. इस पर गुरुवार शाम को नेपाल सिंह का अपने दोनों भाइयों सोनू व रिंकू के साथ मारपीट हो गई.
मारपीट में सोनू व रिंकू का पक्ष मवासीलाल और उसकी बहन यशोदा ने लिया. आरोप है कि रात को पिता मवासीलाल, मां मीरा देवी, भाई सोनू और रिंकू, बहन यशोदा व ममता पत्नी रिंकू ने मिलकर नेपाल की हत्या कर दी और रात में ही शव का दाह संस्कार करने के लिए ले गए. लाल सिंह के अनुसार देर रात करीब 12 बजे उनके पास फोन आया कि नेपाल की मौत हो गई है और हम शव का दाह संस्कार करने जा रहे हैं. मृतक की पत्नी रूबी उस समय मायके में थी.
इधर नेपाल की अचानक मौत से लाल सिंह ने इसकी सूचना 112 कंट्रोल रूम पर दी तो सूचना पर एसओ योगेंद्र पाल सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. इधर पुलिस को देख परिजन चिता को जलाकर वहां से भाग निकले. पुसिल ने मृतक नेपाल का अधजला शव चिता से बाहर निकाला है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. सूचना पर सीओ खेरागढ़ व एसपी वेस्ट सत्यजीत गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मृतक के ससुर लाल सिंह की तहरीर पर मृतक के पिता मवासीलाल, मां मीरा देवी, भाई सोनू और रिंकू, बहन यशोदा व ममता पत्नी रिंकू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. परिजन घ्ज्ञर का ताला लगाकर फरार हो गए हैं. नेपाल सिंह की मौत के बाद गांव में खमोशी है और कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.