Agra News: University warns 24 colleges including 10 examination centers
Agra News : Sweet shops owners agitate after blame of bad quality sweets increases in Agra #Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा के मिष्ठान विक्रेताओं में आक्रोश, मिठाई में कमी निकालकर दुकान बंद कराने की दी जा रही धमकी। श्रीमोर मुकुट पर हो चुकी है कार्रवाई। कलेक्ट्रेट पहुंचे मिठाई विक्रेता। ( Agra News : Sweet shops owners agitate after blame of bad quality sweets increases in Agra #Agra )
आगरा में मिठाई विक्रेताओं में आक्रोश है। मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे मिठाई विक्रेताओं का कहना है कि दीपावली के बाद से लोग उनकी दुकान पर पहुंच रहे हैं। 5 और 10 किलो मिठाई में कमी बताते हुए उसे वापस करने का दबाव बना रहे हैं। मंगलवार को भी एक मिठाई विक्रेता के साथ इस तरह की घटना हुई। इससे आक्रोशित मिठाई विक्रेता कलक्ट्रेट पहुंच गए। दुकान बंद करने की चेतावनी दी है।
सैंपल फेल होने पर श्रीमोर मुकुट को कराया जा चुका है बंद
दीपावली पर सप्लाई की गई डोडा बर्फी में फंफूद लगने की शिकायत के बाद एफएसडीए की टीम ने श्री मोर मुकुट मिष्ठान भंडार कमला नगर के सैंपल लिए थे। सैंपल फेल होने पर दुकान बंद करा दी गई थी। इसके बाद से मिठाई विक्रेताओं के पास लोग मिठाई वापस करने पहुंचने लगे हैं। एफएसडीए में शिकायत करने के लिए कहा जा रहा है। इससे मिठाई विक्रेता परेशान हैं।