Agra News: Taj Mahotsav extended for three more days, decision taken due to demand of artisans and good crowd…#agranews
आगरालीक्स…ताज महोत्सव तीन दिन और बढ़ा. शिल्पियों की डिमांड और अच्छे भीड़ के कारण लिया गया निर्णय…आज बॉलीवुड नाइट
आगरा में चल रहे ताज महोत्सव को आगे बढ़ा दिया गया है. पहले यह महोत्सव आज यानी एक मार्च को समाप्त होने जा रहा था लेकिन शिल्पियों की डिमांड और अच्छी भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने ताज महोत्सव को तीन दिन के लिए और बढ़ा दिया है. अब 4 मार्च तक लोग ताज महोत्सव देखने के लिए जा सकते हैं. बता दें कि 20 फरवरी से शुरू हुए इस महोत्सव का आयोजन 1 मार्च तक होना था लेकिन इस बार महोत्सव में काफी अच्छे प्रोग्राम हुए हैं और लोगों की भीड़ भी यहां अच्छी पहुंची है जिसके कारण शिल्पियों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण रहा. शिल्पियों की डिमांड पर ही संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश मिश्रा ने बताया कि महोत्सव अब अगले 3 दिन तक और चलता रहेगा.

महोत्सव, चौपाटी और आइ लव आगरा प्वाइंट
आगरा में ताज महोत्सव में इस बार अधिक भीड़ आने का कारण आगरा चौपाटी और आई लव आगरा प्वाइंट भी रहे हैं. हाल ही में जी20 सम्मेलन को लेकर आगरा के इन क्षेत्रों को खूबसूरत बनाया गया है जिसे देखने के लिए भी लोग यहां काफी अच्छी संख्या में पहुंच रहे हैं. जयपुर की तर्ज पर बनी आगरा चौपाटी में भी लोग खूब पहुंच रहे हैं और यह अब नया फेवरेट स्पॉट हो चला है. इसका सीधा ताज महोत्सव को हुआ जो कि जी20 समापन के कुछ दिन बाद ही शुरू हो गया.