आगरालीक्स…आगरा में टीचर्स और स्टूडेंट्स ने किया पौधरोपण. पारिजात, गुड़हल, कनेर, रात की रानी, बेल, मोगरा, फाइकस, चांदनी जैसे पौधे लगाए गए
डॉ भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय आगरा के सिविल लाइंस परिसर संस्कृति भवन में ललित कला संस्थान तथा सेवा प्रकल्प संस्थान के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम आज किया गया, जिसमें ललित कला संस्थान व सेवा प्रकल्प के बच्चों ने वृक्षारोपण किया. यह पौधरोपण कार्यक्रम विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो आशु रानी के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है, जिनका उद्देश्य विश्विधालय परिवार को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण देना है.
संस्कृति भवन के प्रभारी प्रो संजय चौधरी के निर्देशन में डॉ ममता बंसल ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसकी उन्होंने सरहाना भी की.

इस कार्यक्रम में इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो बी डी शुक्ला, प्रो हेमा पाठक तथा शिक्षक व सभी छात्रों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया. संस्कृति भवन में पारिजात, गुड़हल, कनेर, रात की रानी, बेल, मोगरा, फाइकस, चांदनी, आदि आज अनेक प्रकार के सुंदर-सुंदर पौधों का रोपण किया गया और इन पौधों को रोपने मे सभी छात्र छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाया.
इस अवसर पर संस्थान के शिक्षक दीपक कुलश्रेष्ठ ने सभी छात्र छात्राओं से एक-एक पौधा गोद लेकर देखभाल करने की अपील की. वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा देश भर में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम के बारे में बताया गया और इस अवसर पर शिक्षक देवाशीष गांगुली, डॉ शार्दूल मिश्रा, देवेंद्र कुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ अरविंद राजपूत, गणेश कुशवाह उपस्थित रहे और कर्मचारी लक्ष्मी, सतीश शुक्ला, वकील तथा वीकेश ने सहयोग किया