आगरालीक्स…आगरा के गुरुद्वारा माईथान में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पुरातन स्वरूपों के होंगे दर्शन. कीर्तन दरबार में संगत होगी निहाल…
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सिक्ख समाज की धार्मिक नुमायंदा केंद्रीय संस्था श्री गुरु सिंह सभा माईथान में कीर्तन दरबार 4 सितंबर बुधवार को शाम 7 बजे से रात्रि 9.30 तक आयोजित किया जायेगा। इसमें विशेष रूप से भाई जितेंद्र सिंह अरोड़ा फरीदाबाद वाले, भाई बिर्जेंद पाल सिंह हजूरी रागी एवम स्त्री सभा गुरुद्वारा माईथान गुरबानी का गायन करेंगे।
मीडिया समन्वयक बंटी ग्रोवर ने बताया की इस अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पुरातन स्वरूपों के दर्शन संगत को करवाए जायेंगे। गुरुद्वारा प्रधान कंवल दीप सिंह,मुख्य ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने समूह गुरु नानक लेवा संगत को भाग लेने की अपील की है।