आगरालीक्स…ताज के साये में दिखी पूरे ब्रह्मांड की खूबसूरती. 21 देशों की 38 मॉडल्स ने किया ताज का दीदार…देखें वीडियो
ताजमहल विश्व विख्यात स्मारक है और इस खूबसूरत स्मारक को देखने के लिए देश दुनिया के कोने—कोने से हजारों पर्यटक आगरा आते हैं. इस बेमिसाल स्मारक को देखने के बाद लोग ‘वाह ताज’ कहना नहीं भूलते. कुछ ऐसा ही हुआ बुधवार को भी. ऐसा लगा जैसे ताज के साये में दिखी पूरे ब्रह्मांड की खूबसूरती एक साथ आ गई हो. बुधवार को 21 देशों की मॉडल्स ने ताजमहल का दीदार किया. अलग—अलग देशों की 38 सुंदरियों को एक साथ ताज के साथ खूबसूरत फोटो कराते हुए लोगों ने देखा तो उनकी नजर भी एकटक इन्हीं पर पड़ गई.
दिल्ली से आई सभी
दिल्ली में इस समय मिस सुपर मॉडल वर्ल्ड वाइड 2022 कॉन्टेस्ट चल रहा है. ये सभी इसकी प्रतिभागी हैं. इनमें फिलीपिंस, फ्रांस, नीदरलैंड, रूस, बेलारूस, फिनलैंड, श्रीलंका, थाइलैंड, बांग्लादेश, म्यामांर आदि देशों की मॉडल्स शामिल हैं.