Agra News: The businessmen of Tajganj met the Chief Secretary to save the business…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में 930 होटल, दुकान और एम्पोरियम बंद होने की अंतिम तारीख कल. अपने कारोबार को बचाने लखनऊ तक दौड़े कारोबारी. जानें क्या मिला आश्वासन
आगरा में कल यानी 17 अक्टूबर को ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में संचालित 930 होटल, दुकानें और एम्पोरियम बंद किए जाने की अंतिम तारीख है. इस दायरे में आने वाली 2246 आवासीय गतिविधियां भी चिन्हित की जा चुकी हैं. अपने घर और कारोबार को बचाने के लिए क्षेत्रीय निवासियों और कारोबारियों में गुस्सा है, आक्रोश है और वो दर्द भी है जिसे लोग आसानी से समझ भी सकते हैं. कैंडल मार्च और मानव श्रृंखला बनाकर कारोबारी अपना गुस्सा या कहें विरोध जता चुके हैं लेकिन इससे कोई हल नहीं निकला. ऐसे में अपने कारोबार को बचाने के लिए आज वो लखनऊ तक दौड़े. यहां वे मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र से मिले और अपनी पीड़ा उनके सामने रखी. मुख्य सचिव ने उन्हें राहत दिलाने का आश्वासन दिया और इस मामले में डीएम नवनीत सिंह चहल से भी बात की. इससे एक दिन पहले पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने भी व्यापारियों को आश्वासन दिया कि कोई न कोई बीच का रास्ता जरूर निकाला जाएगा. हम व्यापारियों के साथ हैं.

ये है आदेश
बता दें कि 26 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने ताजमहल पश्चिमी गेट मार्केट एसोसिएशन की जनहित याचिका पर ताजमहल की 500 मीटर की परिधि में संचालित व्यावसायिक गतिवधियों पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे. एडीए ने इसके अनुपालन में सभी कारोबारियां को अपने व्यावसायिक गतिविधि बंद करने के लिए 17 अक्टूबर तक का समय दिया है. इसके कारण यहां के कारोबारियों का कहना है कि अगर एडीए ने 17 अक्टूबर तक की समय सीमा से राहत नहीं दी तो इस वर्ष की दीपावली काली हो जाएगी.