आगरालीक्स…ताजमहल की सुरक्षा को भेदती हुई पूर्वी गेट तक पहुंची कार. पीछा करके पुलिसकर्मियों ने कार को वापस लौटाया.
ताजमहल की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी लापरवाही सामने आई है. ताजमहल के पूर्वी गेट तक एक कार यलो जोन की सुरक्षा को तोड़ते हुए पहुंच गई. इसकी जानकारी जब पुलिसकर्मियों को हुई तो उनमें हड़कंप मच गया. पुलिसकर्मियों ने पीछा कर कार को रोका और कार चालक समेत दो लोगों को अरेस्ट कर लिया. कार का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दो पुलिसकर्मी बुलेट से कार का पीछा कर रहे हैं.

यलो जोन की सुरक्षा को तोड़ा
ताजमहल विश्वविख्यात स्मारक हैं और इसकी सुरक्षा भी कड़ी है. ताज की सुरक्षा रेड जोन और यलो जोन में बंटी है. स्मारक के पास का हिस्सा रेड जोन कहा जाता है तो वहीं ताजमहल से 500 मीटर परिधि का क्षेत्र यलो जोन में आता है. रेड जोन की सुरक्षा सीआईएसएफ के हवाले है तो वहीं यलो जोन की सुरक्षा पुलिस के हवाले है. बुधवार सुबह यलो जोन के सुरक्षा घेरे को तोड़कर एक सफेद रंग की कार ताज के पूर्वी गेट तक पहुंच गई. जानकारी होने पर पुलिसकर्मियों ने पीछा कर कार को रोका. कार गाजियाबाद की बताई गई है. पुलिस ने कार चालक और उसके एक साथी को पकड़ लिया. उनसे पूछताछ की गई है.