Agra News: The dead body of a big businessman found in the flat. Police investigation started…#agranews
आगरालीक्स…Update news .आगरा के एक फ्लैट में कमरे में महिला मृत मिली, पुलिस जांच में जुटी है।
आगरा के खंदारी में अशियान अपार्टमेंट है। अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में कमलेश जुनेजा अपने परिवार के साथ रहती हैं। सुबह काफी देर तक उनके कमरे का गेट नहीं खेला, इस पर परिजनों को शव हुआ।
उन्होंने गेट खोलने के प्रयास किए लेकिन गेट नहीं खुला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। गेट खोला गया तो कमरे में कमलेश जुनेजा का शव मिला है। पुलिस का कहना है कि महिला के सिर में चोट के निशान है, गिरने से चोट लगने की आशंका है। पुलिस जांच में जुटी है।