Wednesday , 15 January 2025
Home आगरा Agra News: The driver suffered a heart attack in a moving tourist bus in Agra. Death…#agranews
आगरा

Agra News: The driver suffered a heart attack in a moving tourist bus in Agra. Death…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में चलती टूरिस्ट बस में चालक को आया हार्ट अटैक. मौत से पहले बस में सवार लोगों को कर गया सुरक्षित

आगरा में चली टूरिस्ट बस में अचानक बस चालक के सीने में दर्द हुआ. सांस लेने में भी उसे परेशानी होने लगी. ऐसे में जब उसे लगा कि उसकी जान खतरे में तो उसने बस में सवार लोगों की जान को बचाने के लिए सबसे पहले बस को किसी तरह साइड में जाकर रोक दिया. बस में सवार लोग कुछ समझ पाते, तब तक चालक की मौत हो चुकी थी. अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

रात को एक बजे की घटना
मथुरा से एक टूरिस्ट बस इंदौर के लिए ग्वालियर हाइवे होकर जा रही थी. बस में 9 यात्री सवार थे. थाना सैंया क्षेत्र में रात एक बजे अचानक बस चालक के सीने में तेज दर्द उठा. उस समय बस की रफ्तार तेज थी. चालक ने तुरंत ही बस को साइड से लेकर सड़क किनारे खड़ा कर दिया. यात्री और बस परिचालक समझ ही नहीं पाए कि आखिर क्या हो गया.

परिचालक ने जब चालक के पास देखा तो चालक की सांसें थम चुकी थी. ऐसे में तुरंत ही चालक को पास के ही एक अस्प्ताल ले जाया गया जहां चिकित्सकां ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गईे. चालक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस ने बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस के जरिए उनके गंतव्य की ओर रवाना किया. मृत बस चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Related Articles

आगरा

Agra News: Shyam Baba’s Temple decorated with colorful kites in Agra on Makar Sankranti…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के जीवनी मंडी में रंगबिरंगी पतंगों से सजा श्याम बाबा का...

आगरा

Agra News: Thakur ji flew kite in Shri Premmanidhi ji temple of Agra. Festival of Makar Sankranti celebrated with pomp…#agranews

आगरालीक्स…कान्हा अटा चढ़ि चंग उड़ावत हो, आगरा के श्रीप्रेमनिधि जी मंदिर में...

आगराटॉप न्यूज़

Agra News: Green expressway will be built between Agra and Aligarh, map ready…#agranews

आगरालीक्स…आगरा से अलीगढ़ का सफर होगा आसान. ग्रीन एक्सप्रेस वे बनेगा. सिर्फ...

आगरा

Obituaries of Agra on 14th January 2025#Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 14 जनवरी को 2024 को उठावनी और...