आगरालीक्स….आगरा में चलती टूरिस्ट बस में चालक को आया हार्ट अटैक. मौत से पहले बस में सवार लोगों को कर गया सुरक्षित
आगरा में चली टूरिस्ट बस में अचानक बस चालक के सीने में दर्द हुआ. सांस लेने में भी उसे परेशानी होने लगी. ऐसे में जब उसे लगा कि उसकी जान खतरे में तो उसने बस में सवार लोगों की जान को बचाने के लिए सबसे पहले बस को किसी तरह साइड में जाकर रोक दिया. बस में सवार लोग कुछ समझ पाते, तब तक चालक की मौत हो चुकी थी. अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
रात को एक बजे की घटना
मथुरा से एक टूरिस्ट बस इंदौर के लिए ग्वालियर हाइवे होकर जा रही थी. बस में 9 यात्री सवार थे. थाना सैंया क्षेत्र में रात एक बजे अचानक बस चालक के सीने में तेज दर्द उठा. उस समय बस की रफ्तार तेज थी. चालक ने तुरंत ही बस को साइड से लेकर सड़क किनारे खड़ा कर दिया. यात्री और बस परिचालक समझ ही नहीं पाए कि आखिर क्या हो गया.
परिचालक ने जब चालक के पास देखा तो चालक की सांसें थम चुकी थी. ऐसे में तुरंत ही चालक को पास के ही एक अस्प्ताल ले जाया गया जहां चिकित्सकां ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गईे. चालक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस ने बस में सवार यात्रियों को दूसरी बस के जरिए उनके गंतव्य की ओर रवाना किया. मृत बस चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.