आगरालीक्स…(Photos) आगरा में रोमांच से भरपूर रहा नेशनल क्रोसबो शूटिंग चैम्पियनशिप का पहला दिन. चैम्पियनशिप में 12 प्रांतों के लगभग 80 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ रोमांच भी भरपूर था। एक मिनिट काफी था जीत और हार के लिए। 18 मीटर की दूरी से अर्जुन की तरह सटीक निशाने पर साधना था लक्ष्य। जहां प्रतिस्पर्धा के लिए एक दूसरे के सामने 12 प्रांतों के प्रतिद्वंदी खड़े थे। कुछ ऐसा ही दिलचस्प माहौल था दो दिवसीय नेशनल क्रासबो शूटिंग चैम्पियनशिप के पहले दिन, जिसे इंडियन क्रासबो शूटिंग चैम्पियनशिप द्वारा आयोजित किया गया। शुभारम्भ एयर कमान्डोर एसके वर्मा ने झंडा फहराकर किया। इस अवसर पर ग्रुप कैप्टन आर बैनर्जी व स्क्वैडिन लीडर दिव्या वायपेयी भी मौजूद थी।
एसके वर्मा ने कहा कि क्रासबो भारत का प्राचीन खेल है, जो आदिवासी क्षेत्रों में अभी भी देखने को मिलता है। उद्देश्य युवा पीढ़ी में इसके प्रति जागरूकता पैदा करना है। चैम्पिनशिप में उप्र, मप्र, राजस्थान, पंजाब, आंध्र प्रदेश, बंगाल, तमिल, हरियाणा, तेलंगाना आदि प्रांतों के 80 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें 7 वर्ष से लेकर 48 वर्ष तक के खिलाड़ी थे। एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रजत विज व उपाध्यक्ष हिना विज ने बताया कि 3 जुलाई को शाम 5 बजे पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर एसोसिएसन के सचिव परवेज जोशी, ओमप्रकाश चौधरी आदि मौजूद थे।
विश्वपटल पर सफलता की उड़ान भरने की है तैयारी
आगरा। तीरंदाजी के एसवांस वर्जन गेम क्रासबो में विश्व पटल पर भारत का परचन फैलाने की तैयारी है यह चैम्पियनशिप। रजत विज ने बताया कि अगले वर्ष अमेरिका में 10वां क्रासवो विश्व चैम्पियनशिप होने जा रहा है। उसी की तैयारी में बेहतर खिलाड़ी तैयार किए जा रहे हैं।
जब एयर कम्मांडोर ने थामा क्रासबो…
आगरा। चैम्पियनशिप का उद्घाटन करने पहुंचे एयर कमान्डोर एसके वर्मा व ग्रुप कैप्टन आर बैनर्जी ने भी क्रासबो से निशाना साधा। तीरंदाजी की एडवांस विधा में उनकी पत्नी व बेटी ने भी इस रोमांचकारी खेल को आजमाया और युवा पीढ़ी को प्रेरित किया।
रजत ने भारत के लिए रजत ने पांच बार जीते अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक
आगरा के रजत विज तिरंदाजी के एडवांस वर्जन गेम क्रोसबो में भारत के लिए अन्तर्राष्ट्रीय स्तर (जर्मन, स्वीडन, अमेरिका में) पर पांच बार स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। अब उन्होंने 2013 से क्रोसबो की वर्ड चैम्पियनशिप में भारत को अग्रणी बनाने का बीड़ा उठाया है। भारत की टीम ने अमेरिका में आयोजित सातवीं विश्वक्रोसबो शूटिंग चैम्पियनशिप में रजत के निर्देशन में सर्वाधिक मैडल जीते थे। वर्ड रैंकिग में भारत का पहला स्थान था।