आगरालीक्स…आगरा में आधी रात को युवती का अंतिम संस्कार. शक पर पहुंची पुलिस, जलती चिता से उठाए अवशेष…शॉकिंग है ये पूरा केस
आगरा में एक युवती की संदिग्ध मौत हो जाती है और पिता द्वारा आधी रात को खेत में उसका अंतिम संस्कार कर दिया जाता है. कुछ लोगों को इसकी जानकारी होती है तो वो इसकी सूचना पुलिस को देते हैं. पुलिस सुबह पहुंचती है तो चिता लगभग जल चुकी होती है. यहां से पुलिस ने शव के कुछ जले टुकड़े बरामद किए और उन्हें फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे हैं. यह मामला एत्मादपुर क्षेत्र के बरहन स्थित गढ़ी ढहर का है.फंदे पर लटका मिला शव
गढ़ी ढहर में हाकिम सिंह परिवार के साथ रहते हैं. इनकी एक बेटी 22 साल की क्षमा थी. बेटी के अलावा छह साल का बेटा है जिसे उन्होंने गोद लिया था. पत्नी रामबती की चार साल पहले ही मौत हो गई थी. पिता हाकिम ने बताया कि बेटी ने कमरे में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया था. लाश लटकी हुई थी जिससे परेशान हो गए और डर गए. ऐसे में रात को घर से 200 मीटर दूर खेत मेंचिता बनाकर उसका दाह संस्कार कर दिया.
शुक्रवार सुबह पुलिस के पास हाकिम के पड़ोसी का कॉल पहुंचा. उसने कहा कि हाकिम ने अपनी बेटी की रात को हत्या कर दी और उसके शव को खेत में जला दिया. सूचना पर सुबह साढ़े 6 बजे पुलिस पहुंची तो शव लगभग पूरी तरह से जल चुका था. शव के अधजले हिस्से को कब्जे में लेकर पुलिस ने फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया. पुलिस ने क्षमा का मोबाइल कब्जे में ले लिया है और उसकी कॉल डिटेल चेक कर ली. उस कमरे को भी सील कर दिया है जहां शव लटका हुआ था.
क्षमा का लड़के के साथ था अफेयर
इधर गांव वालों ने बताया कि हाकिम आक्रामक स्वभाव का है. गुरुवार शाम को वह उपले और लकड़ियां ढूंए रहा था. उन्होंने बताया कि क्षमा का एक लड़के से अफेयर था. वह अक्सर हाकिम के घर के आसपास देखा जाता था. गुरुवार को वह लड़का हाकिम के खेतों के पास करीब दो घंटे रहा. इसे बाद क्या हुआ, ये किसी को नहीं पता. पुलिस ने उस लड़के से भी पूछताछ की जा रही है.