Agra News: The grand and divine Janmashtami festival will begin in Agra from tomorrow…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में भव्य और दिव्य जन्माष्टमी महोत्सव का श्रीगणेश कल से. 5 दिन तक चलेंगे जन्माष्टमी के आयोजन. सज गया 200 फुट का पंडाल
शुक्रवार सुबह भूमि पूजन के साथ शुभारंभ हो जाएगा आगरा के सबसे भव्य जन्माष्टमी महोत्सव का। श्रीमहालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा आयोजित होने जा रहे 16 वें जन्माष्टमी महोत्सव एवं छप्पन भाेग के लिए बल्केश्वर स्थित श्रीमहालक्ष्मी मंदिर परिसर को सजा दिया गया है। बड़े− बड़े लोहे के खंभाें और कपड़े से 200 फुट का पंडाल सज चुका है। नौ देवियों के नामों से बल्केश्वर क्षेत्र में प्रवेश द्वार बनवाए गए हैं। विभिन्न पुष्पों से सज्जित पंडाल को वाटरप्रूफ बनाया गया है। मौसम को देखते हुए बारिश में राहत के लिए टीन शेड में भी आयोजन की व्यवस्था रहेगी।
अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को सुबह हवन के साथ भूमि पूजन होगा। 24 अगस्त को मेहंदी प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता में जिलेभर से करीब 200 प्रतिभागी 500 से अधिक महिलाओं के मेहंदी लगाएंगी। पुरुष सदस्य भी बालिकाओं से श्याम नाम की मेहंदी लगवाएंगे। महामंत्री अशाेक सिंघल ने बताया कि गुलाबी परिधानों में भक्त 25 अगस्त को पदयात्रा करके श्याम बाबा को आमंत्रण देने जाएंगे। निशान यात्रा श्रीमहालक्ष्मी मंदिर से जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर के लिए जाएगी। इसमें 2100 से अधिक निशान शामिल किये जाएंगे। निशान यात्रा में डीजे ट्रक के साथ विभिन्न देवों की झांकियां शामिल होंगी। वीरांगनाओं के स्वरूप में बेटियां घोड़े और स्कूटी पर सवार होकर निकलेंगी। शाम को पोशाक यात्रा निकलेगी।
कोषाध्यक्ष विकास मित्तल ने बताया कि आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए मंडल के सभी सदस्य परिवार सहित दिन रात कार्यों में जुटे हुए हैं। एडवोकेट विशाल बिंदल ने जानकारी दी कि जन्माष्टमी के दिन 26 अगस्त को मां लक्ष्मी को 11 हजार किलो के छप्पन भाेग अर्पित किये जाएंगे। इस दिन भक्त जरी और कुंदन की लाल पोशाक से सज्जित श्री महालक्ष्मी मां दर्शन कर सकेंगे। साथ ही कानपुर के कलाकारों के भजनों का आनंद ले सकेंगे। भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग हर वर्ष की भांति रहेगा। 27 अगस्त को सुस्वाद प्रसादी दस हजार से अधिक लोग ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही मंदिर परिसर में भजन संध्या एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।
आयोजन में रवि खंडेलवाल, सीए मनीष अग्रवाल, ध्रुव गर्ग और मनीष अग्रवाल का विशेष सहयोग है। आयोजन की व्यवस्थाएं वरिष्ठ संरक्षक आदर्श नंदन गुप्त, मनोज जैन, अविनाश राणा, दिलीप बंसल, संजीव अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, रोहित गोयल, विनोद राठौड़, अमित गुप्ता, अमित अग्रवाल, रीतेश गुप्ता, नीरज वर्मा, एड. विशाल बिंदल, दीपक ढल, आशीष सक्सेना, कौशल बंसल, अजय अग्रवाल, आशीष गोयल, पवन जैन, भोलानाथ अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, अजय गुप्ता, सुमित अग्रवाल, मुनेश सिंघल, राजेश चावला, सियाराम पवन कुमार, निर्भय मित्तल, अखिलेश अग्रवाल, हेमंत मोहता, हरीओम बाबा, चिराग बंसल, गौरव अग्रवाल आदि संभाल रहे हैं।