आगरालीक्स…आगरा में होली से पहले ही गर्मी दिखाएगी अपने ‘तेवर’. 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तापमान
मौसम में फिलहाल बदलाव जारी है. दिन में तेज धूप के कारण गर्मी का अहसास होता है तो वहीं सुबह और रात का मौसम अभी भी सामान्य से ठंडा बना हुआ है. ऐसे में लोग फिलहाल सुबह और रात को गर्म कपड़े पहन रहे हैं लेकिन मौसम विभाग के अनुसार होली से पहले गर्मी अपने तेवर दिखा देगी.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि होली से दो दिन पहले आगरा का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.वहीं दिन का तापमान भी 18 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
आज इतना रहा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को आगरा का अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 19/03/24) 33.1
Departure from Normal(oC) -1
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 19/03/24) 14.4
Departure from Normal(oC) –