आगरालीक्स…श्रीमद्भागवत कथा में हुआ श्रीकृष्ण—रुक्मणी का विवाह. झूमे भक्त. खाटू श्याम भजन संध्या और छप्पन भोग कल
आगरा के प्रताप नगर के केशव कुंज पार्क स्थित अष्टभुजा मंदिर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण—रुकमणि का विवाह का आयोजन हुआ. भागवत कथा भागवताचार्य देवी चित्रलेखा जी के मुखारबिंद से हो रही है. चित्रलेखा जी ने श्रीकृष्ण और रुकमणि के विवाह के अलावा अन्य लीलाओं का वर्णन किया जिस पर भक्त झूम उठे.
वहीं भगवान श्रीकृष्ण-रुक्मणी का स्वरूप बने थे आदित्य और निधि। आदित्य और निधि की वैवाहिक वर्षगांठ भी थी जिसके लिए आगरालीक्स उनको बधाइयाँ प्रेषित करता है। इस अवसर पर मुख्य जजमान राजीव अग्रवाल-रचना अग्रवाल, के साथ-साथ टीटू भाई, अमित अग्रवाल, राजा भाई, मनीष अग्रवाल, इंजी पीके गुप्ता, किशोर अग्रवाल, अमित मित्तल, बन्ने चाचा, दीपक जैन, अभय अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, गुंजन अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल, ममता गुप्ता, रूपाली, डिंपल, निधि अग्रवाल, भावना अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, इत्यादि लोग मौजूद थे.
खाटू श्याम जी भजन संध्या व छप्पन भोग कल
बता दें कि आगरा में यह द्वितीय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. इसके अलावा श्री खाटू श्याम जी की भजन संध्या और छप्पन भेाग का आयोजन 6 जनवरी को शाम 6 बजे से किया जा रहा है. यह आयोजन श्री खाटू श्याम जी स्वयं सेवक परिवार की ओर से है.