Agra News: The Meteorological Department expressed the possibility of rain on this day in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बारिश के आसार बरकरार. मौसम विभाग ने इस दिन जताई बारिश की संभावना. जानिए आज कितना रहा तापमान और आने वाले दिनों का मौसम अपडेट
पिछले कई दिनों से बारिश के कारण मौसम अभी तक बदला हुआ है. एक दो दिन मौसम साफ रहता है लेकिन फिर से बादल छाने लगते हैं और तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने लगती है. इसके कारण मौसम अभी तक ठंडा बना हुआ है. लेकिन मौसम विभाग का मानना है कि आगरा में अभी भी बारिश की संभावनाएं हैं. 4 अप्रैल को आगरा में तेज आंधी और बादलों के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि इसके बाद मौसम साफ रहने के आसार हैं.

मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आगरा का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है तो वहीं न्यूनतम तापमान 17.9 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के अनुसार 7 अप्रैल के बाद आगरा के तापमान में बढ़ोती होना शुरू होगी.