Photo News: Children showed the importance of environment through The Baby Show and Pageant Mom 2023 in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बच्चों ने The Baby Show और Pageant Mom 2023 के जरिए बताया पर्यावरण का महत्व…बच्चों का टैलेंट देख बजीं तालियां
कमला नगर स्थित बचपन स्कूल में शनिवार को The Baby Showऔर Pageant Mom 2023 का आयोजन किया गया. इस अवसर पर साहित्यकार श्रुति सिन्हा, फैशन कोरियाग्राफर अभिषेक शर्मा, राहुल अचलेश गुप्ता, मुकेश अग्रवाल बचपन दयालबाग, श्रेया सिंह और विभोर सिंह बचपन ट्रांस यमुना व लव कुमार फाउंडर आगरा टीचर्स क्लब मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम में प्रतियोगियों को पर्यावरण के बारे में ज्ञान दिया. इस अवसर पर रंग बिरंगी पोशाकों में सभी बच्चे और उनकी मम्मियों ने अपना टैलेंट दिखाया. इसी के साथ सीभ् बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को क्रिकेट का आनंद लिया.

स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया. जिन बच्चों का परिणाम अच्छा रहा उन्हें पुरस्कृत किया गया.
ये बने विनर
- Category 1 (Age : 0-2 Yrs.) प्रथम – सुधिक्षा बंसल, द्वितीय कायरा गुप्ता, तृतीय विजेता अमायरा गर्ग
- Category 2 (Age : 3-4 Yrs.) प्रथम रहे गर्व बसरानी, दूसरे स्थान पर अद्विक अग्रवाल और तीसरे स्थान पर रूद्रांश जैन रहे
- Category 3 (Age : 5-7 Yrs.) वान्या मित्तल प्रथम रहीं तो दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः सुभद्रा वार्ष्णेय और अद्वय गोयल रहे
- Category 4 (Age : 8-10 Yrs.) प्रथम करामत मलवानी, द्वितीय रूही गर्ग और तीसरे स्थान पर शाल्वी गुप्ता रहीं
- Category 5 (Mother Pageant) प्रथम में गर्व बसरानी रहीं तो दूसरे पर शार्विया गर्ग विजेता रहीं. तीसरी विजेता शिवाली गर्ग रहीं.
अंत में प्रधानाचार्य गुंजन गर्ग और निदेशक मोहित गर्ग ने सभी का धन्यवाद किया.


