Agra News: The newly married woman absconded with the young man with cash and jewelery…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शादी के बाद पहली बार मायके आई थी दुल्हन. कैश और ज्वेलरी लेकर पड़ोसी युवक के साथ फरार…
आगरा में एक नवविवाहिता पड़ोसी युवक के साथ फरार हो गई है. वह शादी के बाद पहली बार मायके आई थी और गहने और कैश लेकर युवक के साथ फरार हो गइ्र. परिजनों ने आरोपी युवक और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सिकंदरा थाना क्षेत्र की घटना
घटना थाना सिकंदरा क्षेत्र की है. यहां रहने वाली एक 20 साल की युवती की शादी बीते 4 नवंबर को हरीपर्वत क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ हुई थी. 22 नवंबर को वह शादी के बाद पहली बार मायके आई थी. परिजनों के अनुसार वह पड़ोसी युवक के साथ घर से सोने—चांदी के जेवरातों के साथ कैश लेकर फरार हो गई. परिजनों ने अपने पड़ोसी परिवार और उनके यहां आने वाले राजस्थान के रहने वाले एक युवक पर विवाहिता को भगा कर ले जाने का आरोप लगाया है और छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. परिजनों के अनुसार पूरे परिवार ने उनकी बेटी को बहला फुसला कर ले जाने में मदद की है. बेटी के साथ अनहोनी की आशंका जताई है. पुलिस युवती की तलाश कर रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.