आगरालीक्स…आगरा एयरपोर्ट से इस दिन से बढ़ेंगी फ्लाइटों की संख्या. डीएम ने एयरपोर्ट तक जाने वाली बसों के किराये पर जताई नाराजगी…दिए ये आदेश
जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में सिविल एयरपोर्ट खेरिया पर यात्रियों हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं की स्थापना तथा सुविधाओं को प्रदान किए जाने से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि 29 अक्टूबर से फ्लाइट की संख्या में वृद्धि प्रस्तावित है, उन्होंने जिलाधिकारी के समक्ष बंदरों की समस्या, एयरपोर्ट से कूड़ा उठान हेतु नगर निगम को निर्देशित करने जैसी विभिन्न समस्याओं को रखा, जिलाधिकारी ने कूड़ा निस्तारण हेतु नगर निगम को निर्देश दिए तथा फ्लाइटों की संख्या में वृद्धि के साथ यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी के दृष्टिगत यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश एयरपोर्ट निदेशक को दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने सिविल टर्मिनल से अजीत नगर गेट तक यात्रियों को लाने, लेजाने के बाबत जानकारी चाही, जिसमें बताया गया कि परिवहन विभाग द्वारा उक्त हेतु बस सुविधा दी जाती है, जिलाधिकारी ने उक्त सुविधा हेतु लिए जाने वाले चार्ज की जानकारी करने पर बताया गया कि 50 रु. बस का किराया लिया जाता है इस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा रीजनेबल किराया निर्धारण करने, यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर निगम को अजीतनगर गेट पर व्यवस्थित टेंपो, टैक्सी स्टैंड की स्थापना हेतु जगह चिह्नित करने, ऑटो, ई- रिक्शा एसोसिशन से समन्वय करने के निर्देश दिए जिससे कि उचित दर पर, ससमय यात्रियों को वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट पर आगरा से संबंधित टूरिस्ट स्थलों की पर्यटन विभाग के माध्यम से ब्रांडिंग करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में अजीत नगर गेट से सिविल टर्मिनल तक गोल्फ कार्ट चलाने पर भी विचार किया गया तथा इस पर एयरफोर्स अथॉरिटी, एयरपोर्ट अथॉरिटी इत्यादि की सहमति हेतु बैठक करने के निर्देश दिए, एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि 15 नवंबर तक यात्रियों हेतु अजीत नगर गेट के पास वातानुकूलित प्रतीक्षा कक्ष का शुभारंभ होगा जिससे यात्रियों को और सहूलियतें, सुविधाओं में इजाफा होगा।
बैठक में नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, डीएफओ आदर्श कुमार, एयरपोर्ट निदेशक नीरज श्रीवास्तव, एडीएम सिटी अनूप कुमार, एडीसीपी ट्रैफिक अरुण चंद, संयुक्त निदेशक पर्यटन अविनाश मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।