Friday , 18 April 2025
Home आगरा Agra News: The picture of Agra city is changing rapidly, with the rapid construction of Metro…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: The picture of Agra city is changing rapidly, with the rapid construction of Metro…#agranews

आगरालीक्स…आगरा मेट्रो वाला. 18 महीने में बदल गई फतेहाबाद रोड की सूरत. फोटोज खुद बयां कर रहे मेट्रो के काम की स्पीड…देखें फोटोज

स्पीड से चल रहा काम
आगरा में मेट्रो का काम स्पीड में चल रहा है. अभी फिलहाल ताज के पूर्वी गेट से लेकर जामा मस्जिद तक के प्रॉयरिटी रूट पर काम चल रहा है. डेढ़ साल पहले ही इसका शिलान्यास किया गया था, लेकिन इन 18 महीनों के अंदर मेट्रो के काम की स्पीड इतनी है कि फतेहाबाद रोड की सूरत ही बदल गई है. आगरा के तीन एलिवेटेड स्टेशन का काम अब धीरे—धीरे अंतिम चरण में आने लगा है. ताज पूर्वी गेट स्टेशन, बसई स्टेशन और फतेहाबाद रोड स्टेशन अब अपनी सूरत में आने लगे हैं.

Image

अंडरग्राउंड मेट्रो का काम भी शुरू
आगरा में तीन एलिवेटेड स्टेशन के साथ ही अंडरग्राउंड स्टेशनों का काम भी अब तेजी से होने लगा है. ताजमहल से आरबीएस कॉलेज तक करीब 8 किमी. लंबी सुरंग बनाई जाएगी. जिसमें सात अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन ताजमहल, आगरा फोर्ट, जामा मस्जिद, एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी और आरबीएस बनाए जाने हैं. लगभग सभी स्टेशनों पर अब काम शुरू कर दिया गया है. सबसे पहले आगरा फोर्ट, राजा की मंडी और आरबीएस पर काम तेजी से चल रहा है.

Image

गौरतलब है कि ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे. ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा. जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए कालिंदी विहार क्षेत्र में डिपो का निर्माण किया जाएगा.

Image
Image
Image

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News : Deputy CM & other Minister in Agra today, Former CM Akhilesh Yadav tomorrow in Agra#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में आज डिप्टी सीएम सहित कई मंत्री...

बिगलीक्स

Agra News : Teacher send obscene massage to woman#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में शिक्षक ने युवती को भेजे अश्लील...

बिगलीक्स

Agra News : Child vaccination available in Health Center#Agra

आगरालीक्स …Agra News : आगरा में अपने बच्चों को कहां लगवा सकते...

आगरा

Obituaries Agra on 18th April 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

error: Content is protected !!