आगरालीक्स…आगरा मेट्रो वाला. 18 महीने में बदल गई फतेहाबाद रोड की सूरत. फोटोज खुद बयां कर रहे मेट्रो के काम की स्पीड…देखें फोटोज
स्पीड से चल रहा काम
आगरा में मेट्रो का काम स्पीड में चल रहा है. अभी फिलहाल ताज के पूर्वी गेट से लेकर जामा मस्जिद तक के प्रॉयरिटी रूट पर काम चल रहा है. डेढ़ साल पहले ही इसका शिलान्यास किया गया था, लेकिन इन 18 महीनों के अंदर मेट्रो के काम की स्पीड इतनी है कि फतेहाबाद रोड की सूरत ही बदल गई है. आगरा के तीन एलिवेटेड स्टेशन का काम अब धीरे—धीरे अंतिम चरण में आने लगा है. ताज पूर्वी गेट स्टेशन, बसई स्टेशन और फतेहाबाद रोड स्टेशन अब अपनी सूरत में आने लगे हैं.
अंडरग्राउंड मेट्रो का काम भी शुरू
आगरा में तीन एलिवेटेड स्टेशन के साथ ही अंडरग्राउंड स्टेशनों का काम भी अब तेजी से होने लगा है. ताजमहल से आरबीएस कॉलेज तक करीब 8 किमी. लंबी सुरंग बनाई जाएगी. जिसमें सात अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन ताजमहल, आगरा फोर्ट, जामा मस्जिद, एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा कॉलेज, राजा की मंडी और आरबीएस बनाए जाने हैं. लगभग सभी स्टेशनों पर अब काम शुरू कर दिया गया है. सबसे पहले आगरा फोर्ट, राजा की मंडी और आरबीएस पर काम तेजी से चल रहा है.
गौरतलब है कि ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे. ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा. जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए कालिंदी विहार क्षेत्र में डिपो का निर्माण किया जाएगा.
- 15 June 2022 Agra News
- Agra headlines
- Agra hindi news
- Agra latest news
- Agra Live news
- Agra Metro
- Agra Metro Project
- Agra metro stations
- Agra Metro update
- Agra news
- Agra News: The picture of Agra city is changing rapidly
- agra online news
- Agra today news
- Agra update news
- Metro in agra
- Metro project in agra
- UPMRC
- UPMRC agra
- UPMRC agra metro
- UPMRC Director Kumar Keshav
- with the rapid construction of Metro...#agranews