Agra News: The publisher made allegations of assault by entering the office, said – Police is not taking action…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के साहित्य भवन पब्लिकेशंस के आफिस में आकर मारपीट. पब्लिशर ने बयां की अपनी पीड़ा. सीसीटीवी फुटेज भी दिखाए. कहा—पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
आगरा के साहित्य भवन पब्लिकेशंस के आफिस में मारपीट का मामला सामने आया है. साहित्य भवन पब्लिकेशंस के ही संजय बंसल ने प्रेस कांफ्रेंस में अपनी पीड़ा व्यक्त की और भाई तथा भाभी पर प्रॉपर्टी को लेकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए. इस संबंध में संजय बंसल ने ये भी आरोप लगाए कि पुलिस इस मामले में कार्रवाई नहीं कर रही है. हालांकि पुलिस का कहना है कि मामला जमीनी विवाद है और थाना न्यू आगरा पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्यवाही कर रही है.
प्रेस कांफ्रेंस में लगाए ये आरोप, सीसीटीवी फुटेज भी दिखाए
1960 में प्रारम्भ हुए शहर के प्रतिष्ठित साहित्य प्रकाशन (एसबीपीडी) के कार्यालय में घुसकर मारपीट हो गई, बतौर सबूत सीसीटीवी फुटेज भी हैं, लेकिन पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही हैं। जांच का आश्वासन देकर दो दिन से टाल रही है। पुलिस के कार्यवाही न करने पर आज साहित्य प्रकाशन (एसबीपीडी) के संजय बंसल ने प्रेस वार्ता कर अपनी पीड़ा बयां की।
बताया कि तुलसी सिनेमा हाई-वे के निकट साहित्य भवन (सबीपीडी) प्रकाशन भवन है। जहां 16 अगस्त को दोपहर 1.35 बजे मेरे कार्यालय में घुसकर मेरे बड़े भाई राजीव बंसल व भाभी मेघा बंसल ने 6-7 अज्ञात बदमाशों के साथ जबरन घुस आए। आते ही कहा कि यह प्रापर्टी खाली कर यहां केवल हम काम करेंगे। मैंने विरोध किया तो मेरी भाभी मेघा बंसल ने धक्का देकर मुझे चांटा मारा। भाई राजीव बंसल मुझे जान से मारने की नीयत से कुर्सी उठाकर मेरी तरफ दौड़े। किसी तरह मैंने अपनी जान बचाई। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकोर्ड हो गई। यह लोग मुझे धमकाते हुए चले गए कि हमारे खिलाफ सारे मुकद्मे वापस लेले अन्यथा तुझे पूरे परिवार सहित जान से मार देंगे। मैंने अपने साथ घटित घटना की तहरीर तुरन्त थाना न्यू आगरा में दी, लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक मेरा मुकद्मा नहीं लिखा गया है। जबकि मैंने उन्हें सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध करा दिए हैं। संजय बंसल ने विश्वास जताया कि पूरी प्रापर्टी कब्जाने के उद्देश्य से मेरे ऊपर हमला किया गया है। दोनों भाईयों के बीच मुकद्मेबाजी व रार लम्बे समय से चली आ रही है। संजय बंसल ने कहा कि पुलिस ने मामला में सुनवाई नहीं की तो उनके परिवार व उनकी जान को खतरा हो सकता है।