Agra News: The rates of lemon are more high than the heat in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में गर्मी के तेवर से ज्यादा हाई हैं नींबू के रेट…सब्जी वालों ने लाना ही कर दिया बंद..गन्ने के जूस में नहीं मिल रहा निचोड़कर..शिकंजी हुई महंगी…
आगरा में इस समय 44 डिग्री तापमान की गर्मी पड़ रही है. लोगों का गर्मी के मारे बुरा हाल है. भरी दोपहरी में तो सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा है. कॉलोनियां हों या फिर मुख्य मार्ग दोपहर को सूने हो जाते हैं. गर्मी में सबसे ज्यादा राहत देने का काम करता है नींबू, लेकिन नींबू के दाम तो आसमान छू रहे हैं. आगरा की मंडी में इस समय नींबू 200 रुपये किलो के आसपास बिक रहा है. गर्मियों में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाला नींबू का महंगा होना लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है.
सब्जी वालों ने कर दिया लाना बंद
आगरा में नींबू के रेट इतने ज्यादा होने के कारण कॉलोनी और मोहल्लों में फेरी लगाकर घूमने वाले सब्जी विक्रेताओं ने तो नींबू लाना ही बंद कर दिया है. उनका कहना है कि अगर हम पीस के हिसाब से भी बेचेंगे तो भी लोग उसे नहीं लेंगे. उनका कहना है कि नींबू की डिमांड तो बहुत है लेकिन क्या करें महंगा इतना है कि हम खुद नहीं ला रहे हैं.
दिखने लगा असर
आगरा में नींबू के रेट बढ़ने पर इसका असर भी दिखने लगा है. गन्ने के जूस में अगर नींबू को निचोंड़ दिया जाए तो उसका स्वाद ही जबरदस्त हो जाता है लेकिन नींबू महंगा होने के कारण गन्ने के जूस में विक्रेता नींबू को नहीं निचोड़ रहे हैं. इसके अलावा शिकंजी बेचने वालों ने भी अपने दाम बढ़ा दिए हैं. अब नींबू की शिकंजी 30 से 40 रुपये बेची जा रही है. वहीं कैफे और रेस्टोरेंट में तो शिकंजी का गिलास 100 रुपये के करीब मिल रही है.