आगरालीक्स…आगरा में भारी बारिश के अलर्ट के बीच आज मौसम साफ रहा. बादल छाए लेकिन बरसे नहीं, धूप भी निकली. जानें आने वाले दिनों का मौसम पूर्वानुमान
आगरा में भारी बारिश अलर्ट के बीच आज मौसम साफ रहा. दिन में कई बार बादल भी छाए लेकिन बरसे नहीं. वहीं धूप खिलने से लोगों को राहत मिली. हालांकि मौसम में ठंडापन आज भी काफी महसूस किया गया. आईएमडी के अनुसार गुरुवार को आगरा का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहा.
मौसम विभाग के अनुसार आगरा में आने वाले पांच दिनों तक मौसम साफ रहेगा. बादल छाएंगे लेकिन बारिश के आसार काफी कम हैं. मौसम साफ रहने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
Past 24 Hours Weather Data
Maximum Temp(oC) (Recorded. on 19/09/24) 28.0
Departure from Normal(oC) -7.0
Minimum Temp (oC) (Recorded. on 19/09/24) 22.0
Departure from Normal(oC) -1.0
24 Hours Rainfall (mm) (Recorded from 0830 hrs IST
of yesterday to 0830 hrs IST of today) 66