आगरालीक्स…आरबीएस मेट्रो स्टेशन में लगने वाले पाइप चोरी. अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
आगरा में इस समय कई जगह मेट्रो स्टेशन का निर्माण कार्य चल रहा है. इन्हीं में से एक है आरबीएस पर बनने वाला मेट्रो स्टेशन लेकिन चोरों ने यहां वारदात को अंजाम दिया है. अज्ञात चोरों ने मेट्रो स्टेशन में लगने वाले पाइप चोरी कर लिए हें. इस संबंध में थाना हरीपर्वत में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
सुधीर कुमार राणा पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी गांव नगला छज्जो पो0 समाना थाना धौलान जिला हापुड़ ने दर्ज कराए मुकदमे में जानकारी दी कि वह एफकोन्स कंपनी में खंदारी आरबीएस चौराहे के सामने मेट्रो स्टेशन का कार्य देख रहा है. 20 फरवरी को अज्ञात चोरों द्वारा मेट्रो स्टेशन में लगने वाले पाइप चोरी कर लिए हैं. उन्होंने पुलिस से कंपनी का माल बरामद करने की मांग की है.